हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने शाहरुख खान और उनकी हालिया फिल्म 'जवान' की जमकर तारीफ की है. कंगना ने शाहरुख को सिनेमा का भगवान बताया है और बॉलीवुड में 'किंग खान' के लंबे संघर्ष के बाद हुए कमबैक को शानदार जर्नी बताया है. कंगना ने सोशल मीडिया आकर शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांधे हैं. 'जवान' के बारे में बता दें बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का परचम लहरा दिया है और फैंस उनके कमबैक का भी जोरदार स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत से भी रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर शाहरुख खान की तारीफ में खूब बातें लिखी हैं.
कंगना ने शाहरुख की दिल खोलकर की तारीफ
लगभग 60 साल की उम्र के हो रहे शाहरुख खान ने लंब स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टारडम हासिल किया फिर उस स्टारडम का दोबारा पाने के लिए फिर संघर्ष किया, वो 90 के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय हैं और उम्र के 40 और 50 के पड़ाव पर शानदार वापसी वो एक मास सुपरस्टार हैं, मुझे याद है वो समय, जब लोगों ने उनके बारे में लिखना बंद कर दिया था, लेकिन इनका संघर्ष मास्टर क्लास लेवल का है, उन सभी एक्टर्स के लिए जो सिनेमा में लंबे समय से अपना करियर इन्जॉय कर रहे हैं, शाहरुख सिनेमा के भगवान हैं, जो कि जिसकी भारत को जरूरत है, ना सिर्फ गले लगाने और गालों पर पड़ने वाले डिंपल के लिए बल्कि वर्ल्ड लेवल पर कुछ सीरियस मुद्दों के लिए भी, किंग खान आपके सजदे में सिर झुकता है. आपकी पूरी टीम को बधाई.