दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : 'जवान' का क्रेज देख कंगना रनौत हुईं एक्साइटेड, शाहरुख खान को बताया सिनेमा का भगवान

Kangana Ranaut : करण जौहर पर आए दिन ताना मारने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके खास दोस्त शाहरुख खान के स्टारडम और उनकी फिल्म जवान की हाइप को देखते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें कंगना ने शाहरुख खान की खूब तारीफ की है.

Kagana Ranaut
कंगना रनौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 12:54 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने शाहरुख खान और उनकी हालिया फिल्म 'जवान' की जमकर तारीफ की है. कंगना ने शाहरुख को सिनेमा का भगवान बताया है और बॉलीवुड में 'किंग खान' के लंबे संघर्ष के बाद हुए कमबैक को शानदार जर्नी बताया है. कंगना ने सोशल मीडिया आकर शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांधे हैं. 'जवान' के बारे में बता दें बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का परचम लहरा दिया है और फैंस उनके कमबैक का भी जोरदार स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में कंगना रनौत से भी रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर शाहरुख खान की तारीफ में खूब बातें लिखी हैं.

कंगना रनौत का बधाई पोस्ट

कंगना ने शाहरुख की दिल खोलकर की तारीफ

लगभग 60 साल की उम्र के हो रहे शाहरुख खान ने लंब स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टारडम हासिल किया फिर उस स्टारडम का दोबारा पाने के लिए फिर संघर्ष किया, वो 90 के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय हैं और उम्र के 40 और 50 के पड़ाव पर शानदार वापसी वो एक मास सुपरस्टार हैं, मुझे याद है वो समय, जब लोगों ने उनके बारे में लिखना बंद कर दिया था, लेकिन इनका संघर्ष मास्टर क्लास लेवल का है, उन सभी एक्टर्स के लिए जो सिनेमा में लंबे समय से अपना करियर इन्जॉय कर रहे हैं, शाहरुख सिनेमा के भगवान हैं, जो कि जिसकी भारत को जरूरत है, ना सिर्फ गले लगाने और गालों पर पड़ने वाले डिंपल के लिए बल्कि वर्ल्ड लेवल पर कुछ सीरियस मुद्दों के लिए भी, किंग खान आपके सजदे में सिर झुकता है. आपकी पूरी टीम को बधाई.

बता दें, कंगना रनौत एक्टर शाहरुख खान के खास दोस्त करण जौहर की पक्की वाली 'दुश्मन' हैं और आए दिन करण जौहर पर स्टारकिड्स को लॉन्च करने और अपनी फिल्मों का जबरदस्ती पीआर करने के लिए खरी-खरी सुनाती हैं.

कंगना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें चंद्रमुखी 2, तेजस और इमरजेंसी शामिल है.

ये भी पढे़ं :WATCH : बांग्लादेश में फिर चल पड़ी 'जवान', थिएटर्स में शाहरुख खान के फैंस ने नाच-नाचकर मचाया गदर

Last Updated : Sep 8, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details