मुंबई : स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम का भारत में जोरदार स्वागत हुआ. पहले डेविड ने भारत और न्यूजीलैंड का विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला देखा और उसके बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों संग बातचीत की और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं, सोनम कपूर ने स्टार फुटबॉलर के लिए एक डिनर पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्ती को देखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की पूरी फैमिली शामिल हुई थी. अब इस पार्टी से शाहरुख खान की पूरी फैमिली की तस्वीर सामने आई है, लेकिन इस तस्वीर में एक ट्विस्ट है.
दरअसल, डेविड बेहकम के लिए हुई इस डिनर पार्टी से एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, इस पार्टी के होस्ट सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी इस आलीशान पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. इन शेयर्ड तस्वीरों से पता चला है कि सोनम कपूर की डिनर पार्टी में शाहरुख खान की पूरी फैमिली शामिल हुई थी.