Jawan Poster: फिल्म 'जवान' का पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में दिखे शाहरुख खान - Jawan Poster Out
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें वह दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. उनके अलग अंदाज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
मुंबईःशाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर में किंग खान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर पोस्टर में उनके लुक की बात करें तो वह अपने घायल चेहरे बाह और सिर तक को पट्टियों से बांधे दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान की हाल ही में आई अपकमिंग फिल्म ‘जवान के टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया था.
वहीं, शनिवार को रिलीज पोस्टर को भी फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा. ‘वेरीफाइड, ये रेड चिलीज का बेहद खास प्रोजेक्ट है, जिसने इनोवेटिव समस्याओं के कारण बहुत इंतजार देखा है. शाहरुख ने हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ और इंग्लिश में पोस्टर शेयर किया है.