मुंबई: 'हवा हवाई गर्ल' के नाम से मशहूर श्रीदेवी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 13 अगस्त, 2023 को श्रीदेवी का 60वां जन्मदिन है, उनकी निधन के 5 साल बाद गूगल डूडल अभी भी आज भी उन्हें याद करता है और उन्हें 'मिस्टर इंडिया' से लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' तक एक आइकोनिक एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में मनाता है. इस खास मौके पर गूगल एक कलरफुल 'गूगल डूडल' के साथ 'हवा हवाई गर्ल' का 60 वां जन्मदिन मना रहा है.
गूगल ने खूबसूरत डूडल चित्र का श्रेय मुंबई की गेस्ट आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी को दिया. श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी. गूगल ने डूडल के बारे में बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री में उनके हसीन सफर के बारे में जानकारियां साझा की हैं. उसने बताया है, 'उन्हें बचपन में फिल्मों से प्यार हो गया और उन्होंने चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' में अभिनय करना शुरू कर दिया. टेक दिग्गज ने आगे लिखा है, 'श्रीदेवी ने कई साउथ इंडियन लैंग्वेज सीखीं, जिससे उन्हें भारत के अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला.'