हैदाराबाद: टॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और श्रीनिवास बेल्लमकोंडा कुछ दिनों से एक साथ कई बार स्पॉट किए गए, जिसके बाद यह अफवाहे उड़ने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट रहे हैं. डेटिंग की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने इस सफाई भी दी कि वे सिर्फ दोस्त है. रश्मिका के मंदाना के बाद अब श्रीनिवास ने डेटिंग अफवाहों का जवाब दिया है.
श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने डेटिंग की अफवाहों को निराधार बताया है. उन्होंने अपने और रश्मिका के रिश्ते को लेकर कहा, "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कैसे उड़ी. यह बिल्कुल निराधार है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त है. हम दोनों हैदराबाद में रहते हैं और हमारा मुंबई आना-जाना लगा रहता हैं. इसलिए हम कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर एक-साथ मिल जाते है. लेकिन शायद ही एक या दो बार पपराजी ने हमें एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा हो.' रश्मिका के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'हमेशा एनर्जेटिक रहो. जब भी वह एक कमरे में होती हैं, तो वह बहुत एनर्जी लेकर आती हैं. सच में वह बहुत वाइब्रेंट लड़की है.'