मुंबई:एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बेहद काला है. आज ही के दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू ने अंतिम सांस ली, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद खबर के बाद एक और बड़ी दिल दहला देने वाली दुखद खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग कोऑर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत का शव उनकी बाथरूम में मिला है.
बता दें कि जानकारी के अनुसार एक्टर का शव (22 मई) आज दोपहर को मुंबई के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट के वॉशरूम में मृत पाए गए, घर में उनके दोस्त ने उन्हें मृत पाया इसके बाद वह और इमारत के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने मौत की पुष्टि कर दी. सूत्रों का कहना है कि एक्टर की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हुई है. आदित्य सिंह राजपूत एक लोकप्रिय मॉडल और अभिनेता थे, गंदी बात और स्प्लिट्सविला में एक्टिंग कर वह छा गए थे. अभिनेता की इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि वह कल रात अपने दोस्तों के साथ घर पर थे.