मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में 10 साल बाद फैसले का वक्त आ गया है. इस केस की जांच सीबीआई स्पेशल कोर्ट कर रही है और आज इस केस पर कोर्ट अपना फाइनल फैसला सुनाने जा रही है. 28 अप्रैल का दिन इस केस में नामित आरोपी एक्टर सूरज पंचोली के लिए अहम दिन होगा. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि 10 साल से चले आ रहे इस केस में सूरज का क्या होगा.
वहीं, मीडिया की मानें तो कोर्ट ने दोनों पक्ष के परिजनों को फैसला आने से पहले मीडिया के सामने चुप रहने का आदेश दिया है. ऐसे में अब सूरज और जिया के घरवालों के लिए कल फैसले की घड़ी है.
सूरज पंचोली के बारे में बता दें कि बीते दस साल से वह एक भी दिन चैन की नींद नहीं सो पाए हैं. यहां तक कि उनका बॉलीवुड करियर भी गर्त में पड़ा है. सूरज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं. अब जब फैसले की घड़ी की नजदीक आ गई है तो उनकी दिल की धड़कने तेज हो गई हैं. सूरज को दोनों तरह की फीलिंग्स का आभास हो रहा है, वह कल आने वाले फैसले को लेकर खुश भी है और डरे हुए भी.