दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shalini celebrates divorce : पति संग फोटो फाड़े तो Divorce टैग संग खिलखिलाती नजर आई ये साउथ ब्यूटी, अनोखे अंदाज में एंजॉय किया तलाक - शालिनी पति का नाम

साउथ की टीवी एक्ट्रेस शालिनी ने अनोखे फोटोशूट के साथ तलाक का जश्न मनाया है. यहां देखें तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 7:54 PM IST

हैदराबाद:शादी जिंदगी में एक खुशनुमा रिश्ता जोड़ता है, जिसमें दो प्यार एक बंधन में बंध जाते हैं, मगर रिश्ते में खटास आ जाए तो...बात तलाक तक चली जाती है. पति-पत्नी की तलाक के बाद जिंदगी में उस खराब पल से उबरना एक बड़ी चुनौती भी लेकर आती है. इस बीच साउथ टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना अपने तलाक को एंजॉय करते अनोखे अंदाज में कैमरे में कैद हुईं. तमिल एक्ट्रेस शालिनी सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर इन दिनों सुर्खियों में छाई हैं. यहां देखिए अनोखा फोटोशूट.

बता दें कि फेमस तमिल टीवी शो 'मुल्लुम मलारुम' के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने एक फोटोशूट की सीरीज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अनोखे अंदाज में तलाक का जश्न मनाया. शालिनी ने कई तस्वीरों की सीरीज शेयर कीं, जिसमें वह रेड कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह तलाक का टैग ली हुईं हैं तो एक को वह खुशी से फाड़ती नजर आ रही हैं.

शेयर्ड तस्वीरों में से एक में शालिनी एक प्लेकार्ड पकड़ी हुई हैं, जिसमें लिखा है कि 99 प्रॉब्लम्स आईं और पति एक नहीं हैं'. तस्वीरों में वह खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं. यही नहीं तमिल एक्ट्रेस ने एक मैसेज लिखा फोटो भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि 'तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो आवाजहीन महसूस करते हैं, खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और बदलाव करें. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तलाक जरूरी है, तलाक एक विफलता नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा कि यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. एक ऐसी दुनिया में जहां तलाक अभी भी वर्जित है और इसे नकारात्मक रूप से देखा जाता, इसलिए मैं सभी बहादुर महिलाओं को इसे समर्पित करती हूं. टीवी एक्ट्रेस ने जुलाई 2020 में रियाज का हाथ थामा था. दंपति की एक बेटी भी है, जिसका नाम रिया है. दोनों के रिश्तों में बहुच जल्द ही खटास पड़ गई थी. इसके बाद दोनों ने तलाक लेना स्वीकार किया. इस बीच शालिनी की एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने फेमस टीवी सो मुलुमा मलारुम से डेब्यू किया और सुपर मॉम नामक एक रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:Shehnaaz Gill House : शहनाज गिल ने खरीदा 'सपनों का घर', पंजाब की कैटरीना को लख-लख बधाइयां दे रहे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details