दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thalapathy Vijay: बिना कट के यूके में रिलीज होगी सुपरस्टार विजय की फिल्म 'लियो', अब तक इतनी हो चुकी है एडवांस बुकिंग - विजय थलापति फिल्म लियो एडवांस बुकिंग इन यूके

साउथ स्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' की यूके में एडवांस बुकिंग चल रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लियो' के मेकर्स फिल्म को यूके में बिना कट के रिलीज करेंगे.

Thalapathy Vijay
थलापति विजय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 2:33 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं यूके में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक लियो को यूके में बिना कट के रिलीज किया जाएगा. थलपति विजय स्टारर 'लियो' का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है.

यूके में होगी बिना कट के रिलीज
थलापति विजय लोकेश कनगराज के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लियो' की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, यूनाइटेड किंगडम में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अब, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अहिंसा एंटरटेनमेंट ने अनाउंसमेंट किया है कि फिल्म यूके में बिना किसी कट के रिलीज होगी. 'लियो' का फैमिली फ्रेंडली वर्जन कुछ दिनों बाद रिलीज होगा.

ट्वीटर पर किया अनाउंस
थलापति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यूके में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यूके में डिस्ट्रीब्यूशन फर्म अहिंसा एंटरटेनमेंट ने 'लियो' के बारे में एक अपडेट शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कंपनी ने अनाउंसमेंट किया कि 'लियो' शुरुआत में बिना किसी कट के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी पोस्ट में लिखा था, 'लोकेश कनगराज के विजन की रिस्पेक्ट में हम फिल्म लियो को 'यूके' में बिना कट के रिलीज करेंगे. हर एक फ्रेम जरूरी है, और ऑडियंस इसे ऑरिजिनल फॉर्म में देखने की हकदार है. एक बार हम मुझे लगता है कि फिल्म व्यापक दर्शकों तक पहुंच गई है, हम 12A फ्रेंडली वर्जन पर स्विच करुंगा. लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित 'लियो' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें थलापति विजय लीड रोल प्ले कर रहे हैं. संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्किन और प्रिया आनंद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details