दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Suriya 43 : तगड़ी कहानी के साथ पर्दे पर धमाल मचाएगी सूर्या-दुल्कर सलमान, विजय वर्मा की तिकड़ी, यहां देखिए Suriya 43 की झलक - सूर्या शिवकुमार

Suriya 43 : साउथ सुपरस्टार सूर्या और निर्देशक सुधा कोंगारा 2020 में आई फिल्म सोरारई पोटरू के बाद फिर से साथ आ रहे हैं. फिल्म में सूर्या के साथ सलमान दुल्कर और विजय वर्मा भी नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:32 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार सूर्या की एक्टिंग का तगड़ा डोज एक बार फिर से फैंस को मिलने वाला है. जी हां! सूर्या के 43वीं प्रोजेक्ट की पहली झलक भी सामने आ चुकी है. 'सूर्या 43' फिल्म में सूर्या के साथ दुलकर सलमान, विजय वर्मा और नजरिया फहद भी नजर आएंगे. सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनने को तैयार फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल सुपरस्टार्स की जोड़ी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.

निर्देशक सुधा कोंगारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग प्रोजेक्ट 'सूर्या 43' की झलक दिखाते हुए फिल्म की झलक फैंस के सामने रखी. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'अद्भुत प्रतिभाओं की ग्रुप के साथ सूर्या 43 शुरू हो चुका है. वहीं, सूर्या ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा हम सभी उत्साहित हैं! प्रकाश म्यूजिकल में सुधा कोंगारा के साथ फिर से हाथ मिलाना खुशी की बात है. वहीं, सलमान दुलकर ने इंस्टाग्राम पर प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा ' इस शानदार टीम के साथ सूर्या 43 की एक आकर्षक और रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं.

आगे बता दें कि सूर्या और सुधा कोंगारा ने साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सोरारई पोटरू' में साथ काम किया था. फिल्म के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला था. इस बीच विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह करीना कपूर के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'जाने जान' में पिछली बार नजर आए थे, जिसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. वहीं, दुलकर हाल ही में वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में नजर आए थे. सीरीज में उनके साथ राजकुमार राव और गुलशन देवैया भी नजर आए. राज और डीके द्वारा निर्देशित सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई.

यह भी पढ़ें:Suriya Film Kanguva: साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का टाइटल अनाउंस, हिंदी समेत इतनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details