मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन से भरी फिल्में एक बाद एक रिलीज होने को तैयार हैं. बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री, एक से एक सुपरस्टार्स की धांसू एक्शन से भरी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं और अपकमिंग फिल्म्स के ट्रेलर ने दर्शकों को एक्साइट कर दिया है, जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाला है. थलपति विजय की 'लियो' के पोस्टर के बाद अब रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है, जिसमें रवि एक्शन मोड में मारधाड़ करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Tiger Nageswara Rao Trailer : रवि तेजा-नुपूर सेनन स्टारर 'टाइगर नागेश्वर राव' का एक्शन से भरा ट्रेलर आउट, दमदार रूप में दिखे सुपरस्टार - टाइगर नागेश्वर राव ट्रेलर रवि तेजा
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा और एक्ट्रेस नुपूर सेनन की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का ट्रेलर आउट हो गया है. धांसू ट्रेलर में एक्टर ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं, देखिए यहां.
Published : Oct 3, 2023, 8:59 PM IST
बता दें कि अपकमिंग फिल्म में रवि तेजा के साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी लीड रोल में हैं. पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के निर्माताओं ने मंगलवार को मुंबई में एक ग्रैंड प्रोग्राम के दौरान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म मेकर्स के साथ ही स्टार कास्ट रवि तेजा, नूपुर सेनन और अनुपम खेर भी पहुंचें. इसके साथ ही रवि तेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ट्रेलर को शेयर किया है. ट्रेलर को शेयर करते हुए रवि तोजा ने कैप्शन में लिखा 'उनकी कहानी शुरू हुई और इतिहास लिखा गया!. टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर आउट. इस बार 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में हलचल मचने वाली है.
एक्शन से भरी पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की खास बात है कि इस फिल्म को निर्माताओं ने डीफ कम्युनिटी के लिए सांकेतिक भाषा में भी रिलीज करने की घोषणा की है. डीफ कम्युनिटी के सदस्यों के लिए एक अलग ट्रेलर भी बनाया गया और दर्शकों को दिखाया गया. यही एक्टर ने बधिर समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी की. पैन-इंडिया फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.