दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : नन्हे फैन को देख पिघला 'पुष्पा' अल्लू अर्जुन का दिल, सुपरस्टार ने इस अंदाज में दिया ऑटोग्राफ - मवोरंजन ताजा खबर

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हर बार फैंस का दिल जीत लेते हैं और एक बार फिर से उन्होंने अपने नन्हे फैन से मुलाकात की और खास अंदाज में उसे ऑटोग्राफ दिया. वीडियो में देखिए 'पुष्पा' का फैन मोमेंट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 9:08 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन न केवल अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि खास अंदाज की वजह से भी फैंस के बीच छाए रहते हैं. पुष्पा स्टार अक्सर फैन मोमेंट स्पेंड करते नजर आते हैं. इस बीच अल्लू अर्जुन का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नन्हे फैन से खास अंदाज में मिलते नजर आ रहे हैं. व्हील चेयर पर बैठे नन्हें फैन को अल्लू खास अंदाज में ऑटोग्राफ देते कैमरे में कैद हो गए. जो भी सुपरस्टार का फैन मोमेंट वीडियो देख रहा है, वह दिल खोलकर तारीफ करता नजर आ रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुष्पा स्टार नन्हें फैन की दिली ख्वाहिश को पूरा करते नजर आ रहे हैं. आइकन स्टार हैदराबाद एयरपोर्ट पर जब फैन से मिले तो उनका वह वीडियो लोगों की दिल को छू लिया. दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड फंक्शन के लिए रवाना होने से पहले के वीडियो में वह फैन के साथ हाथ भी मिलाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुपरस्टार पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ फंक्शन में शामिल होने के लिए निकले और वहां उन्होंने उनका इंतजार कर रहे फैन से न केवल मुलाकात की, बल्कि उन्होंने उसे ऑटोग्राफ देकर हाथ मिलाया और थपकी भी दी. वहीं, अपने फेवरेट स्टार से मिलने के बाद नन्हे फैन की खुशी चरम पर पहुंच गई, जो कि उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

आगे बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टर का यह हार्ट टच करने वाला वीडियो तेजी से देखते ही देखते वायरल हो गया. अल्लू अर्जुन की इस वीडियो पर यूजर्स जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर उन्हें असली हीरो बताते हुए जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक्टर को 'पुष्पा' में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो बन्नी एक्टर की झोली में 'पुष्पा 2: द रूल' है और वह फिल्म के सीक्वल की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें:Allu Arjun Wax Statue : दुबई के मैडम तुसाद में लगेगा 'पुष्पा' अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू, जानें कब होगा अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details