मुंबई:आज के समय मोबाइल एज में मोबाइल फोन इंसानों के लिए खाना और पानी की तरह जरूरी हो गया है. ऐसे में पता चले कि कोई अपनी स्वेच्छा से फोन नहीं रखता तो हैरत में पड़ना लाजमि है. मगर बात जब सुपरस्टार एक्टर की हो तो और भी हैरानी होगी. ऐसे में जानकारी के अनुसार साउथ सुपरस्टार अजीत के बारे में यह जानकारी हाथ लगी है कि आज के (Ajith kumar does not keep mobile phone) समय में भी वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
बता दें कि हाल ही में (Ajith kumar mobile) एक्ट्रेस तृषा ने खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मजेदार बात बताई. दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि उन्होंने अपने फोन पर अजीत का मोबाइल नंबर किस नाम से सेव किया हुआ है. तब एक्ट्रेस ने अजीत के बारे में बताया कि अजीत मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते हैं और उनसे केवल उनके सहायक के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें अलग से मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ी और वह इससे बचते भी रहे हैं. अजीत अपनी अपकमिंग फिल्म थुनिवु को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. तृषा और अजीत ने चार फिल्मों में साथ काम किया है. जानकारी के अनुसार अजीत हर फिल्म के लिए अपना कॉन्टेक्ट नंबर बदलते रहते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि पिछली फिल्मों के सदस्य किसी अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त होने पर उन्हें परेशान करें.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत की 'थुनिवु' इस पोंगल पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का जोर शोरों के साथ प्रमोशन हो रहा है. एच विनोथ द्वारा निर्देशित थुनिवु साउथ के सबसे बड़े त्योहार में से एक पोंगल त्योहार के दिन 15 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. जाने-माने तमिल निर्देशक एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर कर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजीत कुमार कुछ निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में मलयालम सिनेमा स्टार मंजू वार्रिएर महिला प्रधान भूमिका निभाती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:Thunivu Sky Promotion Video: आसमान में छाया सुपरस्टार अजीत की 'थुनिवू' का जादू, देखिए शानदार स्काई प्रमोशन