दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज...नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से निकले ये साउथ स्टार्स, एक को तो फैंस कहते हैं 'भगवान' - Chiranjeevi Konidela

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आकर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान (south actors from non film background) बनाना वास्तव में बड़ी बात है. ऐसे में रजनीकांत समेत कई साउथ सुपरस्टार्स ने साबित कर दिया है कि अदम्य साहस और शानदार एक्टिंग का जुनून हो तो एक्टर को फैंस भगवान का तमगा भी दे सकते हैं.

south super star
साउथ सुपर स्टार

By

Published : Dec 26, 2022, 5:07 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में खुद की दम पर पहचान बनाना और एक्टर से सुपर एक्टर का सफर तय करना सामान्य बात भले (south actors from non film background) ही न हो मगर कई साउथ सुपरस्टार्स ने यह साबित कर दिखाया है. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आए कई सुपरस्टार्स ने अपनी आंखों में सपनों को पाला और उसे बड़ा कर सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गए. अपने एक्टिंग की जादू से फिल्मों में हिट का प्राण फूंकने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को तो उनके फैंस 'भगवान' तक कहते हैं तो चिरंजीवी के एक डांस स्टेप पर फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.


चिरंजीवी: चिरंजीवी एक (Chiranjeevi Konidela) सेल्फ मेड स्टार हैं और बेजोड़ डायलॉग्स से उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री की दिशा को ही बदल दिया है. चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म 'पुनाधिराल्लु' से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म में उन्हें भले ही सफलता नहीं मिली मगर निर्देशक बापू की फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. चिरंजीवी ने अपने करियर में कई तेलुगू फिल्मों में काम करने के साथ कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी काम किया हैं. चिरंजीवी को मेगा स्टार का खिताब मिला है और फैंस उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते हैं.

चिरंजीवी
रजनीकांत: रजनीकांत, तमिल फिल्म ( Rajinikanth)इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि चार भाई-बहनों में से निकलकर स्टारडम, दौलत और फैंस के प्यार के बीच वह सफलता की आसमान पर बैठेंगे. रजनीकांत को फैंस भगवान के नाम से भी बुलाते हैं. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखने वाले रजनीकांत ने कुली और बढ़ई सहित कई छोटे-मोटे काम किए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक बस कंडक्टर थे. साउथ सुपरस्टार को पद्म भूषण और पद्म विभूषण दोनों से सम्मानित किया जा चुका है.
रजनीकांत


रवि तेजा:रवि तेजा ने इंडस्ट्री में साबित कर दिया कि प्रतिभा और भाग्य के साथ कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकता है वह भी फिल्मों में पारिवारिक पृष्ठभूमि के बिना. वह तेलुगू फिल्म उद्योग के सुपरस्टार हैं और उनके बहुत प्रशंसक हैं.

रवि तेजा


अजित कुमार:अजित कुमार को प्यार से थाला अजित के नाम से जाना जाता है. कॉलीवुड में इसका मतलब प्रसिद्ध अभिनेता और बहु-प्रतिभाशाली नायक होता है. कॉलीवुड में अब तक की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक अजित पेशेवर रेसर रह चुके हैं. उन्होंने एक मैकेनिक के रूप में भी काम किया है. आज सफलता की शिखर पर बैठे एक्टर अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और डाउन टू अर्थ बने हुए हैं.

अजित कुमार

आर माधवन:भारतीय लड़कियों के दिल की धड़कन रह चुके मैडी या माधवन फिल्मों से पहले टीवी शो में एक एंकर की तौर पर भी काम कर चुके हैं. आज वह देश के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके कई भाषाओं में बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग है.

आर माधवन

नानी: नानी को टॉलीवुड फिल्म उद्योग का नेचुरल स्टार कहा जाता है. उन्होंने ईगा, येतो वेल्लीपोयिंदी जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है. मनसु, भले भले मगादिवोय, मिडिल क्लास अब्बायी, वी, श्याम सिंह रॉय जैसी शानदार फिल्मों में काम करके उन्होंने बाहरी व्यक्ति की रुप में मजबूत छाप छोड़ी है.

विजय देवरकोंडा:हाल ही में रिलीज फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च मौके पर विजय देवरकोंडा ने बताया कि वह सेल्फ मेड स्टार हैं. उन्होंने पेली चूपुलु में नायक बने थे, जिसे सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. दूसरी ओर 'अर्जुन रेड्डी' फिल्म ने उन्हें टॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक बना दिया.

विजय देवरकोंडा
आदिवी शेष:नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आए आदिवी शेष ने हाल ही में नेपोटिज्म पर बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा था कि साउथ कि फैमिली में ही एक-एक घर में दस-दस एक्टर हैं और लीड रोल की ऑडिशन के लिए भी बाहरी लोगों को मौका नहीं मिल पाता है. क्षणम, गुडाचारी, मेजर और हिट जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने साबित किया कि काम बोलता है.

नागा शौर्य:नागा शौर्य भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है, जिन्होंने ओहलू जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. इसके साथ ही गुसागुसलादे, चलो, वरुदु कवालेनु जैसी सफल फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया है.

नागा शौर्य

शिव कार्तिकेयन: शिव कार्तिकेयन हमेशा से मनोरंजन की दुनिया में रुचि रखते थे और इसी क्रम में वह कॉलेज के प्रोग्राम में भी अक्सर परफॉर्म करते थे. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे से इंडस्ट्री में कदम रखा और कॉमिक टाइमिंग और टीवी शो होस्ट करने के अनोखे अंदाज की वजह से उन्होंने शीघ्र ही ख्याति प्राप्त कर ली. उन्होंने कई कॉमेडी, रोमांस और एक्शन-ड्रामा फिल्मों में काम कर फैंस की दिलों को जीत चुके हैं.

चियान विक्रम:यदि सपने को साकार करने की बात आए तो विक्रम नाम उसमें जरुर आएगा. उन्होंने कई असफलताओं का सामना किया और कई वर्षों तक संघर्ष किया. उन्होंने अपने पिता के सपने को न केवल पूरा किया बल्कि बताया भी कि सपने सच करने और उसे पूरा करने के लिए बस मेहनत, लक और संकल्प पास में होना चाहिए.

विजय सेतुपति:विजय सेतुपति एक छोटे से शहर से आए एक शर्मीला लड़का थे. दक्षिणी तमिलनाडु में उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह इतने बड़े स्टार बनेंगे. जब वह चेन्नई आए तो उन्हें असफलताओं और कड़ी संघर्ष के दरवाजों से गुजरना पड़ा. अंत में, उन्होंने कुछ फर्मों के लिए एकाउंटेंट के रूप में भी काम किया और जल्द ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया. शुरुआती दौर में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली मगर धीरे-धीरे वह एक्टर से सुपर एक्टर बन गए.

यह भी पढ़ें:Year Ender 2022: तब्बू समेत इन एक्ट्रेसेज के लिए शानदार रहा ये साल, दी सबसे बड़ी कमर्शियल हिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details