मुंबई:साउथ स्टार्सवरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के लिए आज 1 नवंबर काफी खास है, क्योंकि यह कपल इटली के टस्कनी में दोपहर करीब 2.48 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेगा. वहीं, 31 अक्टूबर को कपल ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी के लिए दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने थे.
पूरा मेगा और अल्लू परिवार वरुण और लावण्या की शादी का जश्न मनाने के लिए इटली के टस्कनी में है. कपस के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 30 अक्टूबर को बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में एक कॉकटेल पार्टी के साथ हुई. 31 अक्टूबर को उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की गई. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने जून 2023 में सगाई कर ली थी. मेगास्टार चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण और कई साउथ सेलेब्रिटीज शादी में शामिल हुए हैं.