वरुण-लावण्या ने इटली के टस्कनी में लिए सात फेरे, हमेशा के लिए एक-दूजे का हुआ कपल - वरुण तेज लावण्या त्रिपाठी वेडिंग फोटोज
Varun-Lavanya Wedding:साउथ स्टार्स वरुण और लावण्या की शादी ने फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा बटोरी, और हो भी क्यूं ना इस शादी में कई साउथ मेगास्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस साउथ कपल के शानदार प्री-वेडिंग फंक्शन होने के बाद आखिरकार दोनों स्टार्स 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं.
मुंबई:इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड शादियों में साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी थी. अब आखिरकार इस जोड़ी ने 1 नवंबर को एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए हैं. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. वरुण-लावण्या ने अपनी इस भव्य शादी के लिए इटली के टस्कनी को वेन्यू चुना. जहां उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.
ये साउथ मेगास्टार्स हुए शादी में शामिल वरुण लावण्या की शादी में साउथ के कई मेगा सेलेब्रिटीज शामिल हुए. जिनमें चिरंजीवी, नितिन, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, रामचरण जैसे सितारों ने शादी में शामिल होकर चार चांद लगा दिए.
प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें वायरल
इससे पहले 31 अक्टूबर को वरुण-लावण्या की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हल्दी में कपल ने यलो ट्विनिंग की जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. शादी के लिए लावण्या ने रेड लहंगा और वरुण ने गोल्डन शेरवानी चुनी. शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. एक तस्वीर में वरुण लावण्या के साथ साउथ के दिग्गज स्टार्स चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
हैदराबाद में रिसेप्शन देंगे वरुण-लावण्या
1 नवंबर को वरुण और लावण्या शादी के बंधन में बंध गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कपल भारत में दो रिसेप्शन दे सकता है. एक रिसेप्शन हैदराबाद में और दूसरा देहरादून में. हैदराबाद में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों को बुलाया जाएगा वहीं देहरादून में लावण्या बड़ी हुई हैं इसीलिए उनके करीबी दोस्तों और परिवार को इनविटेशन दिया जाएगा.