Varun Tej-Lavanya: हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में वरुण-लावण्या ने की Yellow Twinning, तस्वीरें हुईं वायरल - वरूण तेज
Varun Tej-Lavanya Tripathi's Haldi Ceremony: साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं. जिनमें ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा है.
मुंबई:साउथ स्टार्स और लावण्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें सामने आई थी. अब इस कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हल्दी सेरेमनी में वरुण-लावण्या ने Yellow Twinning की है. जिसमें यह जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के फंक्शन रोज चल रहे हैं. कॉकटेल पार्टी के बाद अब उनकी हल्दी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. वरुण-लावण्या अपनी शादी के लिए इटली गए हुए हैं. जिसमें वे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे. जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उनमें यह कपल काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रहा है.
वरुण लावण्या की शादी 1 नवंबर को टस्कनी में होगी. वायरल हुई तस्वीरों में फंक्शन में मौजूद सभी लोग पीले रंग के शेड्स में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में वरुण तेज के माता-पिता के साथ-साथ रिश्तेदार और एक्टर-पॉलिटिशियन पवन कल्याण भी थे. इससे पहले कपल की ग्रैंड कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थी. जिसमें पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसी हस्तियां शामिल हुई थी. ये सब सुपरस्टार्स शादी में शामिल होने के लिए टस्कनी पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दी सेरेमनी के बाद एक पूल पार्टी होगी. हल्दी सेरेमनी के लिए ड्रेस कोड यलो, पिंक और व्हाईट कलर का था.
पूल पार्टी के बाद मेहंदी सेरेमनी भी होगी, जबकि शादी 1 नवंबर को होगी, जिसका मुहूर्त दोपहर 2:48 बजे के आसपास है. उसी दिन रात 8:30 बजे यह कपल एक रिसेप्शन भी देगा. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 2016 में एक-दूसरे से मिले थे और तब से रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने 2017 में 'मिस्टर' फिल्म में एक साथ काम किया था.