दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan: RRR स्टार राम चरण की 'गेम चेंजर' का सॉन्ग Leak, मेकर्स ने फैंस से की ये रिक्वेस्ट - राम चरण गेमचेंजर सॉन्ग लीक

साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फैंस से गाने को ना फैलाने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि यह सॉन्ग का डमी वर्जन है इसीलिए ऑरिजिनल गाने का वेट करें.

Game changer song leak
गेम चेंजर का सॉन्ग हुआ रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 10:25 AM IST

मुंबई: साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर राम चरण अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म नवंबर 2023 को रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से पहले मेकर्स के लिए एक सिरदर्द आ गया है. दरअसल हाल ही में फिल्म का सॉन्ग लीक हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है.

मेकर्स ने फैंस से की रिक्वेस्ट
फिल्म का एक जैसे ही लीक हुआ यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.इसने कई लोगों को शॉक लगा कि इतने बड़े लेवल पर बनाई जा रही फिल्म से कुछ कैसे लीक हो सकता है. कुछ लोगों ने लीक हुए वर्जन पर अपनी राय देना भी शुरु कर दिया है.ऑनलाइन जो सॉन्ग का पार्ट लीक हुआ है, वह फिल्म के सेट से है. मेकर्स ने इसके बारे में कहा कि यह बिल्कुल बेसिक (डमी) वर्जन है. उन्होंने कहा यह बेसिक ट्रैक ऑरिजिनल सॉन्ग की घटिया कॉपी है, इसीलिए मेकर्स ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि इसके आधार पर राय बनाने से बचे और ना फैलाएं.

फैंस को फिल्म से है काफी उम्मीदें
गेम चेंजर एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में है. साथ ही अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत और सुनील सपोर्टिंग रोल में है. फिल्म का प्रोडक्शन श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स बैनर के तहत दिल राजू ने किया है.शंकर को गानों को ग्रैंड तरीके से प्रेजेंट करने के लिए जाना जाता है इसीलिए फैंस को फिल्म के एल्बम से काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details