मुंबई: साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर राम चरण अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म नवंबर 2023 को रिलीज होगी, लेकिन रिलीज से पहले मेकर्स के लिए एक सिरदर्द आ गया है. दरअसल हाल ही में फिल्म का सॉन्ग लीक हो गया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है.
मेकर्स ने फैंस से की रिक्वेस्ट
फिल्म का एक जैसे ही लीक हुआ यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.इसने कई लोगों को शॉक लगा कि इतने बड़े लेवल पर बनाई जा रही फिल्म से कुछ कैसे लीक हो सकता है. कुछ लोगों ने लीक हुए वर्जन पर अपनी राय देना भी शुरु कर दिया है.ऑनलाइन जो सॉन्ग का पार्ट लीक हुआ है, वह फिल्म के सेट से है. मेकर्स ने इसके बारे में कहा कि यह बिल्कुल बेसिक (डमी) वर्जन है. उन्होंने कहा यह बेसिक ट्रैक ऑरिजिनल सॉन्ग की घटिया कॉपी है, इसीलिए मेकर्स ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि इसके आधार पर राय बनाने से बचे और ना फैलाएं.