दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: समर वेकेशन एंजॉय कर रहा ये साउथ स्टार कपल, सामने आया खूबसूरत वीडियो - सुपरस्टार सूर्या फैमिली वेकेशन ऑन फरो आइलैंड

साउथ एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ज्योतिका सरवनन हाल ही में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गई हैं. एक्ट्रेस अपने पति व साउथ सुपरस्टार सूर्या और बच्चों देव व दीया के साथ फिनलैंड के फरो आइलैंड घूमने गई हुई हैं. जहां से उन्होंने अपनी जर्नी के स्पेशल मोमेंट्स को कैप्चर कर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

South star couple suriya and jyotika
फरो आइलैंड पर समर वेकेशन एंजॉय कर रहा ये साउथ स्टार कपल

By

Published : Jul 3, 2023, 4:24 PM IST

मुंबई:साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ज्योतिका अपने पति सूर्या और बच्चों के साथ फिनलैंड के फरो आईलैंड पर वेकेशन मना रही हैं. जहां से उन्होंने बहुत ही खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी फरो आईलैंड की जर्नी के ब्यूटीफुल मोमेंट्स कैप्चर हैं, वीडियो देखकर लग रहा है कि ज्योतिका फैमिली के साथ अपने हॉलीडे को खूब एंजॉय कर रही हैं.

ज्योतिका और सूर्या ने अपने बच्चों देव और दीया के साथ फरो आइलैंड्स में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस फैमिली वेकेशन की झलक शेयर की है. खूबसूरत फरो आईलैंड में ज्योतिका अपने परिवार के साथ काफी एंजॉय करती हुई नजर आईं. ब्यूटिफुल नजारों से लेकर, घास से ढकी छतों वाले घरों और पोस्टकार्ड वाली गलियों तक, उन्होंने हर जगह के नजारे वीडियो में कैप्चर कर अपने फैंस के साथ शेयर किए. वीडियो के साथ ज्योतिका ने कैप्शन दिया, 'जिंदगी से बचने के लिए यात्रा ना करें... बल्कि जीवन हमसे छूटे ना इसलिए जरुर करें'. वहीं ज्योतिका के इस फैमिली वेकेशन के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया,'ब्यूटिफुल फैमिली, लव योर ट्रिप'.

ज्योतिका लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही है, वे बॉलीवुड फिल्म 'श्री' के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इसकी शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में वे बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही है. वहीं वे अजय देवगन और आर माधवन के साथ भी एक में अभिनय करती हुई नजर आएंगी.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details