दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shyam Sundar Passes Away : साउथ फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू के पिता श्याम सुंदर का निधन, सितारों ने जताया शोक - टॉलीवुड ताजा खबर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर दिल राजू के पिता श्याम सुंदर रेड्डी का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने अपना शोक व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 9:13 PM IST

हैदराबाद: फेमसतेलुगू फिल्म निर्माता दिल राजू के पिता श्याम सुंदर रेड्डी का (9 अक्टूबर) निधन हो गया. उन्होंने 80 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम सुंदर का निधन उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हुआ है. आज (10 अक्टूबर) श्रद्धांजलि के लिए उनके पार्थिव शरीर को हैदराबाद के एमएलए कॉलोनी स्थित दिल राजू के आवास पर रखा गया, जहां राम चरण के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे और उन्होंने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि दिल राजू के पिता को अंतिम प्रणाम देने के लिए 'आरआरआर' स्टार राम चरण दिल राजू के आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. टॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म्स देने वाले फिल्म मेकर दिल राजू टॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली और सफल निर्माताओं में से एक हैं. उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. श्याम सुंदर रेड्डी के निधन की पुष्टि उनकी पीआर (जनसंपर्क) टीम ने एक मैसेज के साथ की, जिसमें लिखा था कि मिस्टर दिल राजू के परिवार में गहरा शोक, उनके पिता ने कुछ मिनट पहले अंतिम सांस ली है.

आगे बता दें कि जैसे ही दिल राजू के पिता के बारे में दुखद खबर आई तो इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. तमाम फेमस हस्तियों के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस क्रम में निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा 'श्याम सुंदर रेड्डी गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. इस दुखद समय में दिल राजू गारू और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही निर्देशक विजय कनकमेदाला ने लिखा, श्याम सुंदर रेड्डी गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.

यह भी पढ़ें:Chintan Upadhyay Life Imprisonment : हेमा उपाध्याय मर्डर केस में पति चिंतन उपाध्याय को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
Last Updated : Oct 10, 2023, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details