दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nandamuri Taraka Ratna Passes Away : नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर चिरंजीवी, राम चरण समेत इन हस्तियों ने जताया शोक - नंदमुरी तारक रत्न डेथ

RRR फेम एक्टर जूनियर NTR के कजिन और टॉलीवुड के फेमस अभिनेता नंदामुरी तारक रत्न ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन पर फिल्मी इंडस्ट्री के लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 7:30 AM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नंदामुरी तारक रत्न का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में आयोजित एक रोड शो के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद तारक रत्न 23 दिनों तक हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. बीते शनिवार (18 फरवरी) की रात को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में नंदामुरी तारक रत्न ने अंतिम सांस ली. एक्टर की निधन से पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर लौड़ पड़ी है. मेगास्टार चिरंजीवी, अल्लू, अर्जुन, महेश बाबू, राम चरण समेत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय हस्तियों ने नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए हैं.

टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, 'नंदमुरी तारक रत्न के दुखद असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. ऐसा होनहार, प्रतिभाशाली, स्नेही युवक बहुत जल्द ही हमें छोड़कर चला गया. परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'

RRR एक्टर राम चरण ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए तारक रत्न गरु के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'तारक रत्न गरु के निधन की खबर सुनकर वास्तव में दिल टूट गया. उनके परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिलें.'

अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया है, 'तारक रत्न के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'

एक्टर महेश बाबू ने नंदमुरी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, 'तारक रत्न के असामयिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. बहुत जल्दी चले गए भाई. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.'

कौन है नंदमुरी तारक रत्न
नंदमुरी तारक रत्न का जन्म नंदमुरी मोहन कृष्ण के पुत्र के रूप में हुआ था. वह नंदमुरी बालकृष्ण, प्रोड्यूसर स्वर्गीय नंदमुरी हरिकृष्णा और राजनीतिक नेता एन चंद्रबाबू नायडू के भतीजे थे. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर यंग स्टार, जिनमें RRR स्टार जूनियर NTR और अभिनेता-निर्माता नंदमुरी कल्याण राम और युवा राजनेता नारा लोकेश शामिल हैं, उनके चचेरे भाई हैं.

यह भी पढ़ें :Tarakaratna passes away: टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details