हैदराबाद : टॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नंदामुरी तारक रत्न का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में आयोजित एक रोड शो के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद तारक रत्न 23 दिनों तक हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. बीते शनिवार (18 फरवरी) की रात को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में नंदामुरी तारक रत्न ने अंतिम सांस ली. एक्टर की निधन से पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर लौड़ पड़ी है. मेगास्टार चिरंजीवी, अल्लू, अर्जुन, महेश बाबू, राम चरण समेत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय हस्तियों ने नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए हैं.
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, 'नंदमुरी तारक रत्न के दुखद असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. ऐसा होनहार, प्रतिभाशाली, स्नेही युवक बहुत जल्द ही हमें छोड़कर चला गया. परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'
RRR एक्टर राम चरण ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए तारक रत्न गरु के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'तारक रत्न गरु के निधन की खबर सुनकर वास्तव में दिल टूट गया. उनके परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिलें.'