मुंबई: साउथ की जमीन से फिल्मी करियर की शुरुआत कर सिक्का जमाने वालीं तमाम साउथ इंडियन हिट एक्ट्रेस इस साल बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आएंगी. इस लिस्ट में रश्मिका मंदाना, रकुल प्रीत सिंह के साथ ही तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं. रश्मिका के लिए यह साल खास है. क्योंकि वह अपकमिंग फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे.
रकुल प्रीत सिंह- अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'कठपुतली' दो सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. 'कठपुतली' साउथ फिल्म 'रत्सासन' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं. इसके अलावा रकुल अपकमिंग ड्रामा फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. उनके साथ फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर 9 सितंबर 2022 को रिलीज हो चुका है और फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. थैंक गॉड के साथ वह अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण, जंगली पिक्चर के तहत किया जा रहा है. फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. रकुल इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में मिशन सिंड्रेला और ओह माय घोस्ट भी शामिल है.
रश्मिका मंदाना-रश्मिका मंदाना विकास बहल निर्देशित फिल्म 'गुडबाय' से डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नीना गुप्ता, पावैल गुलाठी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, सुनील और सुनील मेहता अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 3 सितंबर 2022 को रिलीज हुआ है. फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. इसके साथ ही वह शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म 'स्क्रू ढीला' में बतौर लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा शांतनु बागची की 'मिशन मजनू' और 'एनिमल' भी उनकी लिस्ट में शामिल है.
तमन्ना भाटिया: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' 23 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने किया है. फिल्म में तमन्ना ने एक बाउंसर का किरदार निभाया है. इसके बाद अब वह 'प्लान ए प्लान बी' ड्रामा फिल्म में रितेश देशमुख और पूनम ढिल्लो के साथ नजर आएंगी, जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है. फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
इसके अलावा तमन्ना कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगी, जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म को राजेश भाटिया और किरण भाटिया प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी का हॉलीवुड को भी गया न्योता, जानिए कौन-कौन स्टार्स होंगे शामिल