दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

South Actress: बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही इस साउथ एक्ट्रेस को नहीं मिली मंदिर में एंट्री, जानें क्यों - तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर केरल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल को केरल के एक हिंदू मंदिर में एंट्री नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें मंदिर के सामने सड़क से ही भगवान का दर्शन करना पड़ा. इस घटना के बाद कई लोगों ने मंदिर प्रशासन की आलोचना की है.

Amala Paul (File Photo- Social Media)
अमाला पॉल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 18, 2023, 11:21 AM IST

एर्नाकुलम: साउथ फिल्म अभिनेत्री अमाला पॉल को एर्नाकुलम (केरल) के तिरूवैरानिकुलम महादेव मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. तिरूवैरानिकुलम मंदिर प्रबंधन ने कहा कि केवल हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है. चूंकि अमाला पॉल एक ईसाई हैं, इसलिए उन्हें मंदिर में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

बता दें कि अमाला पॉल का जन्म ईसाई परिवार में हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर में एक उत्सव के अवसर पर एक्ट्रेस भगवान का दर्शन करने आई थीं. एंट्री नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने मंदिर के सामने सड़क से ही भगवान का दर्शन किया और मंदिर से प्रसाद लेकर वापस लौट गईं. इस घटना को लेकर कई लोगों ने मंदिर प्रबंधन की कार्रवाई की आलोचना की.

एक्ट्रेस को मिला हिंदू नेता का समर्थन
हिंदू नेता आर.वी. बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस का समर्थन किया है. हिंदू नेता ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'एक गैर-आस्तिक हिंदू को मंदिर प्रशासक बनने की अनुमति देने और एक गैर-हिंदू आस्तिक को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के तर्क के बारे में सवाल उठाए जा सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन को तिरुपति जैसे मंदिरों में पालन किए जाने वाले रीति-रिवाजों पर विचार करना चाहिए, जहां एक गैर-हिंदू को दर्शन के लिए अनुमति देने से पहले देवता में अपने विश्वास के लिए व्रत करने के लिए कहा जाता है. वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मंदिर में मौजूदा प्रथा का ही पालन किया है.

अमाला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू

अमाला पॉल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वहराम चरण और अल्लू अर्जुन जैसे साउथ सुपरस्टार के साथ फिल्म कर चुकी हैं. अब अमाला बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा रही हैं. बता दें, अमाला बॉलीवुड डेब्यू करन के लिए तैयार हैं और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला इस साल 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, फिल्म 'भोला' साउथ स्टार कार्थी स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैदी' (2019) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे कमल हासन स्टारर 'विक्रम' और थलापति विजय की 'मास्टर' के नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने बनाया है.

यह भी पढ़ें:अभिनेत्री अमला पॉल ने अपने प्रेमी के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details