एर्नाकुलम: साउथ फिल्म अभिनेत्री अमाला पॉल को एर्नाकुलम (केरल) के तिरूवैरानिकुलम महादेव मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. तिरूवैरानिकुलम मंदिर प्रबंधन ने कहा कि केवल हिंदुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है. चूंकि अमाला पॉल एक ईसाई हैं, इसलिए उन्हें मंदिर में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
बता दें कि अमाला पॉल का जन्म ईसाई परिवार में हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर में एक उत्सव के अवसर पर एक्ट्रेस भगवान का दर्शन करने आई थीं. एंट्री नहीं मिलने पर एक्ट्रेस ने मंदिर के सामने सड़क से ही भगवान का दर्शन किया और मंदिर से प्रसाद लेकर वापस लौट गईं. इस घटना को लेकर कई लोगों ने मंदिर प्रबंधन की कार्रवाई की आलोचना की.
एक्ट्रेस को मिला हिंदू नेता का समर्थन
हिंदू नेता आर.वी. बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस का समर्थन किया है. हिंदू नेता ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'एक गैर-आस्तिक हिंदू को मंदिर प्रशासक बनने की अनुमति देने और एक गैर-हिंदू आस्तिक को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के तर्क के बारे में सवाल उठाए जा सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन को तिरुपति जैसे मंदिरों में पालन किए जाने वाले रीति-रिवाजों पर विचार करना चाहिए, जहां एक गैर-हिंदू को दर्शन के लिए अनुमति देने से पहले देवता में अपने विश्वास के लिए व्रत करने के लिए कहा जाता है. वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मंदिर में मौजूदा प्रथा का ही पालन किया है.