हैदराबाद:कर्नाटक के गडग जिले में सोमवार की सुबह साउथ एक्टर यश का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कटआउट लगा रहे तीन लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस बड़ी खबर से आहत केजीएफ यश आहत हो गए और वह जिले के सुरिनेज गांव पहुंचे, जहां यश ने करंट लगने से मरे युवकों की फैमिली से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. यश सबसे पहले मृतक फैन मुरली के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके माता-पिता से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
WATCH : करेंट लगने से हुई फैंस की मौत पर आहत हुए साउथ एक्टर यश, फैमिली से मिले 'केजीएफ' स्टार - साउथ एक्टर यश
Yash meets Died Fans family : साउथ सुपरस्टार यश करंट लगने से मरे युवक के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. युवक गडग जिले के सोरानागी गांव में रॉकिंग स्टार यश के जन्मदिन के अवसर पर कटआउट लगा रहे थे और उसी दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई.
Published : Jan 8, 2024, 10:25 PM IST
बता दें कि यश गोवा से स्पेशल विमान से हुबली पहुंचे और फिर कार से सीधे गडग जिले के सुरनागी गांव पहुंचे. भगदड़ के बीच उन्होंने मृत युवकों के घर-घर जाकर शोक संतप्त माता-पिता को सांत्वना दी. हालांकि, उनके आने से भीड़ बढ़ने की आशंका थी, इसलिए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गांव के कई हिस्सों में बैरिकेड्स लगा दिए थे. मौके पर एसपी, डीवाईएसपी और पांच सीपीआई समेत सौ से अधिक पुलिस मौजूद थी.
वहीं, सांत्वना के बाद यश ने कहा कि 'मैंने कोविड के कारण जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया और मैं वह सब कुछ करता हूं जो उनके प्रशंसकों के परिवार को चाहिए. चाहे कितना भी मुआवजा दे दिया जाए, उनके बच्चे वापस नहीं आएंगे और मैं यहां उनके माता-पिता के लिए आया हूं. यश ने कहा कि उनके परिवार को जो भी जरूरत होगी, मैं मदद करुंगा. इसके साथ ही यश ने फैंस से गुजारिश करते हुए कहा कि अपनी जिंदगी में खुश रहो, हमारे बारे में मत सोचो. इस तरह प्रशंसा पाना किसे अच्छा नहीं लगता? अब जब मैं आ रहा था तब भी वे बाइक से मेरा पीछा कर रहे थे. यश ने स्पष्ट लहजों में कहा कि मैं इस तरह की प्रशंसा नहीं चाहता.