दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sudheer Varma Suicide: साउथ एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, इंडस्ट्री में पसरा मातम - Sudheer Varma Suicide

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर लिया है. उनके मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. जिसके भी कानों में यह खबर जा रही है, वह हैरान है कि आखिर किस वजह से एक्टर ने आत्महत्या कर ली.

Sudheer Varma Suicide
सुधीर वर्मा आत्महत्या

By

Published : Jan 23, 2023, 10:22 PM IST

मुंबई:आजसोमवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद और झटके भरी खबर देने वाला रहा. सुबह 74 वर्षीय दिग्गज कन्नड़ एक्टर लक्ष्मण का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की खबर से लोग उबरे नहीं थे कि फेमस एक्टर के सुसाइड की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने आत्महत्या कर ली है. विशाखापट्टन में अपने आवास पर उन्होंने सुसाइड किया है. सोशल मीडिया पर उनके एक फ्रेंड ने यह खबर शेयर की है.

बता दें कि उनके मौत की पुष्टि उनके साथ काम कर चुके सुधाकर ने की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा, 'सुधीर! इतना प्यारा शख्स...आपको जानकर और आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा भाई. यकीन नहीं हो रहा है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हो. ओम शांति.' उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी दबाव में चल रहे थे. उन्हें फैंस समेत कई सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है.

जानकारी के अनुसार वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे. लिहाजा, वह मानसिक रूप से भी काफी दबाव में थे. सुधीर के करियर की बात करें तो वह कमाल के एक्टर थे और साल 2013 में एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'स्वामी रा रा' था. इसके बाद वह साल 2016 में आई 'कुंडनापु बोम्मा' से काफी ज्यादा फेमस हो गए.

यह भी पढ़ें:Athiya-Rahul Wedding Photos: शादी के बाद सामने आईं आथिया शेट्टी-केएल राहुल की पहली तस्वीरें, कपल पर फैंस ने लुटाया प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details