दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Naresh Alleges His Wife Ramya : चौथी शादी करने जा रहे साउथ एक्टर नरेश ने वाइफ राम्या पर लगाया ये बड़ा आरोप, कोर्ट से मांगी सुरक्षा - नरेश वाइफ राम्या बड़ा आरोप

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के चचेरे भाई नरेश, पवित्रा लोकेश के साथ चौथी करने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी राम्या रघुपति पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के साथ चौथी शादी की घोषणा की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 28, 2023, 8:48 PM IST

हैदराबाद:साउथ की फेमस एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ चौथी शादी की घोषणा करने वाले एक्टरनरेश ने अपनी अलग रह रही पत्नी राम्या रघुपति पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर उन्होंने अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चौथी शादी की घोषणा की थी. इसके बाद से ही उनकी अलग रह रही पत्नी राम्या रघुपति ने उन पर कई आरोप लगाए हैं.

बता दें कि मीडिया से बात के दौरान उन्होंने कहा कि राम्या रघुपति ने उन्हें मारने की कोशिश की और 10 करोड़ रुपये के लिए धमकी दी है. 2022 में, कुछ सुपारी किलर गिरोहों ने मुझे मारने के लिए टोह ली है इसलिए मैंने अदालत से अपने जीवन के खतरे के बारे में आगाह करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुझे उसके द्वारा परेशान किया गया है और मेरा फोन भी टैप किया गया था. मैंने इस मामले को लेकर उस पर साइबर शिकायत दर्ज की थी.


आगे बता दें कि राम्या रघुपति ने पहले कहा था कि शुरूआत में नरेश बाबू के कई अफेयर थे और पकड़ा जाने पर मैं भिड़ जाती थी तो वह पैर पर गिरकर माफी मांगता था. मेरी सास, स्वर्गीय विजया निर्मला को यह पता था और उन्होंने नरेश को कई बार चेतावनी दी थी की संपत्ति के अधिकार से उसे हटा देंगी. वहीं, नरेश बाबू की पवित्रा लोकेश के साथ चौथी शादी को लेकर राम्या ने कहा कि वह इस शादी को कभी नहीं होने देंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह तलाक कभी भी नहीं लेना चाहती हैं और नरेश को कभी नहीं देंगी. गौरतलब है कि न्यू ईयर विश करते हुए नरेश ने पवित्रा लोकेश के साथ एक रोमांटिक वीडियो सोसल मीडिया पर शेयर कर अपनी शादी की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें:Chahatt Khanna on Sukesh : 'तिहाड़ जेल में सुकेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था', इस टीवी एक्ट्रेस का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details