मुंबई:'कॉफी विद करण' एक फेमस चैट शो होने के साथ ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो भी है. शो के हर सीजन में कुछ न कुछ कॉन्ट्रोवर्सी तो होती ही है. इसीलिए कई एक्टर-एक्ट्रेस इस शो में आने का इरादा नहीं रखते हैं. इनमें अब साउथ स्टार नानी का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नवीन बाबू ने शो में जाने से साफ इनकार किया है.
एक्टर ने कहा- शो में पर्सनल लाइफ होती है Discuss
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में साउथ एक्टर नानी गॉसिप के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोग मेरे आसपास किसी तरह की गॉसिप नहीं करते क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें मेरी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिलेगा. जब उनसे पूछा गया कि फिर तो वे कॉफी विद करण में जाना पसंद नहीं करेंगे तब नानी करते हैं कि बिल्कुल भी नहीं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर करण जौहर उन्हें शो में इनवाइट करते हैं तो क्या वे जाएंगे. तब उन्होंने इसके लिए साफ इनकार करते हुए कहा कि बिल्कुल भी नहीं. मुझे उनका शो पसंद है और मैं उसे देखता भी हूं, लेकिन मैं उसमें नहीं जाउंगा. मुझे लगता है कि पर्सनल लाइफ को पब्लिकली डिसकस करना सही नहीं है.