दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Captain Miller First Look: 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक OUT, साउथ स्टार धनुष के नए अवतार ने सोशल मीडिया पर मचाया गर्दा - Captain Miller First Look out

'रांझणा' एक्टर धनुष की आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 5:54 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म के दमदार एक्टर धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. धनुष ने हाल ही में 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक साझा किया है. 80 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित इस रोमांचक एक्शन ड्रामा में 'डॉन' गर्ल प्रियंका मोहन मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

'रांझणा' एक्टर धनुष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक, सम्मान स्वतंत्रता है.' फर्स्ट लुक पोस्टर में धनुष युद्ध स्थल में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक बड़ा सा राइफल भी है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह फिल्म एक पीरियड फिल्म है. धनुष के लुक की बात करें तो वह लंबे बालों और बड़ी दाढ़ी में काफी कूल नजर आ रहे हैं.

फिल्म में धनुष और प्रियंका मोहन के अलावा संदीप किशन, शिवराजकुमार, निवेदिता सतीश, जॉन कोककेन और मूर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.'कैप्टन मिलर' तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश ने तैयार किया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और संपादन श्रेयस कृष्णा और नागूरन की गई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 30, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details