हैदराबाद: साउथ फिल्म के दमदार एक्टर धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. धनुष ने हाल ही में 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक साझा किया है. 80 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित इस रोमांचक एक्शन ड्रामा में 'डॉन' गर्ल प्रियंका मोहन मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
'रांझणा' एक्टर धनुष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कैप्टन मिलर का फर्स्ट लुक, सम्मान स्वतंत्रता है.' फर्स्ट लुक पोस्टर में धनुष युद्ध स्थल में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक बड़ा सा राइफल भी है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह फिल्म एक पीरियड फिल्म है. धनुष के लुक की बात करें तो वह लंबे बालों और बड़ी दाढ़ी में काफी कूल नजर आ रहे हैं.