मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के हाई प्रोफाइल जिया खान सुसाइड केस में एक्टर और आदित्य पंचोली के बेटे को कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है. ऐसे में कोर्ट ने सूरज को आखिरकार 28 अप्रैल को उकसाने के आरोप से बरी कर दिया. फैसले के बाद अभिनेता गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने उनके दर पहुंचे हैं. एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूरज मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सूरज ब्लैक टीशर्ट और जींस पैंट में नजर आ रहे हैं. टीशर्ट के साथ सूरज क्रीम कलर का जैकेट भी पहने नजर आ रहे हैं. फैसले के बाद आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे एक्टर पुलिस सुरक्षा के बीच घिरे नजर आए. हालांकि इस दौरान उन्होंने भले ही पैपराजी के लिए पोज दिया , मगर उन्होंने बात करने से परहेज किया और सीधे मंदिर के अंदर चले गए. एक्टर जब मंदिर से बाहर आए तो उनकी हाथ में फूल माला और गणपति बप्पा की एक तस्वीर भी नजर आई.