हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की दरियादिली से पूरा देश वाकिफ है. कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान धरातल पर उतर जरूरतमों की मदद करने भगवान बनकर उतरे सोनू सूद अब उन लोगों के लिए किसी देवता से कम नहीं हैं. एक्टर ने 30 जुलाई को 49वां जन्मदिन मनाया था. इस शुभ दिन एक्टर के हजारों फैंस उनके घर के बाहर एक्टर की एक झलक पाने को पहुंचे थे और अब दुबई से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक नामा-ग्रामी बिल्डिंग पर एक्टर की तस्वीर स्क्रीनिंग कर फैंस के बीच उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.
बता दें, सोनू सूद बीते दिन दुबई पहुंचे जहां, उनका जोरदार स्वागत हुआ. यहां शहर की सिटी स्काईस्क्रेपर बिल्डिंग पर एक्टर की तस्वीर स्क्रीनिंग कर उन्हें फैंस ने जन्मदिन की शानदार बधाई दी. यहां, सोनू सूद ने अपने फैंस का अभिवादन किया और फैंस ने भी सोनू सूद के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई.