मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीता है. अपने नेक कामों से सुर्खियों में छाए रहने वाले सोनू सूद ने एक नया कमाल करके दिखाया है. दुबई से लौटते समय सोनू सूद ने एक यात्री की जान बचाई. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ना सिर्फ आम आदमी बल्कि मेडिकल टीम ने भी तारीफ की है. सोनू अपने 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उनका मदद करने का तरीका हर बार लोगों का दिल जीत लेता है. इस बार सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर एक यात्री की जान बचाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद दुबई से वापस लौट रहे थें. वह दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. तभी एक शख्स वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. उस शख्स को जमीन पर गिरता देख वह फौरन उसकी मदद के लिए दौड़े. सोनू सूद ने उस शख्स के सिर को सहारा दिया और उसे तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू किया. कुछ मिनट के बाद वह शख्स होश में आ गया.