मुंबई: देश में डीपफेक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर डीपफेक के शिकार हुए थे. वहीं, अब गरीबों के 'मसीहा' कहने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम भी इस मामले में जुड़ चुका है. जी हां, सोशल मीडिया पर सोनू सूद का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक्टर के हाथ आज, 18 जनवरी को लगा है. इस वीडियो को साझा करते हुए एक्टर ने बताया है कि वीडियो में वे नहीं है.
सोनू सूद ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डीपफेक का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में एक लंबा नोट छोड़ा है. उन्होंने लिखा है, 'मेरी फिल्म 'फतेह' डीप फेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. यह नई घटना है जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए चैट करके एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की. कई निर्दोष व्यक्ति इस जाल में फंस जाते हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसी कॉलें आएं तो सतर्क रहें. फतेह.'