दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: एक्ट्रेस ही नहीं, गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद भी हुए डीपफेक के शिकार, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह - सोनू सूद डीप फेक

Sonu Sood Deep Fake: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी डीपफेक के शिकार हुए हैं. उन्हें अपने फैन से एक वीडियो मिला है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने सफाई दी है कि वीडियो में वो नहीं है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:47 PM IST

मुंबई: देश में डीपफेक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर डीपफेक के शिकार हुए थे. वहीं, अब गरीबों के 'मसीहा' कहने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम भी इस मामले में जुड़ चुका है. जी हां, सोशल मीडिया पर सोनू सूद का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक्टर के हाथ आज, 18 जनवरी को लगा है. इस वीडियो को साझा करते हुए एक्टर ने बताया है कि वीडियो में वे नहीं है.

सोनू सूद ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डीपफेक का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में एक लंबा नोट छोड़ा है. उन्होंने लिखा है, 'मेरी फिल्म 'फतेह' डीप फेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. यह नई घटना है जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए चैट करके एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की. कई निर्दोष व्यक्ति इस जाल में फंस जाते हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसी कॉलें आएं तो सतर्क रहें. फतेह.'

ये सेलेब्स हो चुके हैं डीपफेक के शिकार
दिसंबर 2023 में प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इसमें, उसके चेहरे को एक फेक ब्रांड प्रमोशन वीडियो में एक महिला के चेहरे के साथ छेड़छाड़ और डीप-फेक किया गया था. बता दें कि रश्मिका मंदाना इस तकनीक का शिकार होने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी थीं. इसके बाद अमिताभ बच्चन और मृणाल ठाकुर जैसे कई बड़े नामों ने फर्जी वीडियो पर चिंता व्यक्त की. पिछले साल काजोल, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के डीपफेक वीडियो भी वायरल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details