मुंबई :गरीबों के मसीहा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद उन लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं, जिनकी एक्टर ने कोरोनाकाल में लगे लंबे लॉकडाउन में निस्वार्थ तन-मन और धन से खुलकर सेवा की थी. अपनी इस दरियादिली की वजह से सोनू सूद देश के रियल हीरो बन गए हैं. अब सोनू सूद ने 23 मार्च 2023 को देश की आजादी के लिए खुशी-खुशी अपने प्राण त्याग देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बरसी पर उन्हें याद कर सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह शहीद भगत सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. अब उनके फैंस उन्हें पंजाब का शेर बता रहे हैं और साथ ही शहीद भगत सिंह से उनकी तुलना कर रहे हैं.
सोनू सूद ने दी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि
बता दें, सोनू सूद ने 23 मार्च को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बरसी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शहीद भगत सिंह के किरदार में दिख रहे हैं. बता दें, ये तस्वीरें सोनू सूद की डेब्यू फिल्म 'शहीद ए आजम' की हैं, जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया था. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनू ने लिखा है, '23 मार्च शहीद दिवस, भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को याद किया, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि अपनी डेब्यू फिल्म शहीद ए आजम में मुझे शहीद भगत सिंह का किरदार करने का मौका मिला'.