Sonnalli Seygall : 34 की उम्र में आज गुपचुप शादी रचाने जा रहीं सोनाली सहगल, जानें कौन हैं दूल्हा?
Sonnalli Seygall: 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल 34 साल की उम्र में गुपचुप शादी रचाने जा रही हैं. जानिए किससे शादी कर रही हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म की यह एक्ट्रेस?
प्यार का पंचनामा फेम
By
Published : Jun 7, 2023, 9:15 AM IST
|
Updated : Jun 7, 2023, 9:30 AM IST
मुंबई :बी-टाउन में एक बार फिर शहनाई बजने जा रही है. इस बार कोई और नहीं बल्कि लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल शादी रचाने जा रही हैं. एक्ट्रेस 34 साल की उम्र में आज अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी करने जा रही हैं. यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें एक्ट्रेस से जुड़े खास लोग ही मौजूद होंगे. बीते सोमवार एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है. मेहंदी सेरेमनी के प्रोग्राम में एक्ट्रेस के खास मेहमानों ने दस्तक दी थी.
यह शादी आज मुंबई में दोपहर में होने जा रही है. गौरतलब है कि सोनाली और आशीष बीते पांच साल से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. आखिर कौन हैं आशीष सजनानी और कहां हुई एक्ट्रेस की इनसे मुलाकात, जानेंगे इस खबर में.
कौन हैं सोनाली सहगल का दूल्हा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सोनाली अपनी इस शादी को पूरी तरह से मीडिया से बचाकर रखना चाहती है. वहीं, सोनाली और आशीष ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है. वहीं, आशीष की बात करें तो उनके इंस्टा बायो से पता चलता है कि वह एक उद्दमी, होटलियर, रेस्टोरेंटियर, ट्रक डैडी, क्लासिक कार, 4x4, स्वीस सिंधी जैसे बिजनेस से जुड़े हैं और उनका खुद का ओपा नाम का हॉस्पिटेलिटी फर्म है.
बताया जा रहा है कि बीते मई के महीने में सोनाली ने दोस्तों संग बेचलर पार्टी भी कर ली है. कहा जा रहा है एक्ट्रेस गुपचुप शादी रचा कर फैंस को सरप्राइज देना चाहती हैं. बता दें, दिसंबर 2022 में सोनाली और आशीष की रिलेशनशिप का खुलासा हुआ था, लेकिन अभी तक कपल ने अपनी रिलेशनशिप पर कुछ नहीं बोला है.
सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली को फिल्म प्यार का पंचनामा और इस फिल्म के सीक्वल के अलावा सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड के रोल में देखा गया था. पिछली बार सोनाली को फिल्म जय मम्मी दी (2020) में देखा गया था. इसके अलावा सोनाली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती और अपनी सिजलिंग तस्वीरों से तापमान बढ़ाती रहती हैं.