दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sonnalli Seygall Pics : पति का कोट चुराकर सोनाली ने कुछ ऐसे पहना, तस्वीरें देखते ही बोले फैंस- Very Hot - सोनाली सहगल पति का कोट पैंट

Sonnalli Seygall Pics : सोनाली सहगल ने अपने पति की कार और कोट चुराकर ऐसा हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट कराया है, कि उनके फैंस से उससे नजर नहीं हट रही है.

Sonnalli Seygall Pics
सोनाली सहगल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 3:37 PM IST

हैदराबाद : प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अटेंडेस बराबर रहती है. सोनाली ने इस साल अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी रचाई और अब अपने पहले करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी हॉट और मस्त तस्वीरों से इंटरनेट को पारा हाई करने का काम किया है. सोनाली बार-बार अपनी हॉट अदाओं से फैंस के दिल पिघला रही हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अलग ही कारनामा किया है. सोनाली ने ब्लैक सूट में कार के अंदर बैठकर बाहर के माहौल का तापमान बढ़ा दिया है. सोनाली ने आज 31 अक्टूबर को कुछ देर पहले ही अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से इंस्टाग्राम का पारा हाई किया है.

चोरी के सूट और कार में सोनाली

जी हां, यह हम नहीं, बल्कि सोनाली ने खुद बताया है कि वह अपने पति का सूट और कार चुराकर बीती रात एक इवेंट में पहुंची थी. इसी इवेंट से टाइम निकालकर सोनाली ने अपना जबरदस्त फोटोशूट कराया और उसे फैंस के लिए शेयर कर दिया है.

फैंस कर रहे खूब तारीफ

इधर, सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल की इन तस्वीरों ने उनके फैंस को बेचैन कर दिया है. इन तस्वीरों पर सोनाली के फैंस देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. एक फैन लिखता है, आप काफी हॉट दिख रही हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, लगता नहीं है कि आपने ये कोट चुराया है'. कई फैंस हैं, जिन्होंने लिखा है, वेरी हॉट, सो हॉट.

पति के चोरी के कोट में आपको कैसी लगीं सोनाली सहगल...हमें कमेंट्स में बताना ना भूलें.

ये भी पढे़ं : Sonnalli Seygall: माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हॉट रेड गाउन में 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस का दिखा Gorgeous Look
Last Updated : Oct 31, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details