हैदराबाद : प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अटेंडेस बराबर रहती है. सोनाली ने इस साल अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी रचाई और अब अपने पहले करवा चौथ के व्रत की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी हॉट और मस्त तस्वीरों से इंटरनेट को पारा हाई करने का काम किया है. सोनाली बार-बार अपनी हॉट अदाओं से फैंस के दिल पिघला रही हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अलग ही कारनामा किया है. सोनाली ने ब्लैक सूट में कार के अंदर बैठकर बाहर के माहौल का तापमान बढ़ा दिया है. सोनाली ने आज 31 अक्टूबर को कुछ देर पहले ही अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से इंस्टाग्राम का पारा हाई किया है.
चोरी के सूट और कार में सोनाली
जी हां, यह हम नहीं, बल्कि सोनाली ने खुद बताया है कि वह अपने पति का सूट और कार चुराकर बीती रात एक इवेंट में पहुंची थी. इसी इवेंट से टाइम निकालकर सोनाली ने अपना जबरदस्त फोटोशूट कराया और उसे फैंस के लिए शेयर कर दिया है.