दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

व्हाइट बिकिनी में इस एक्ट्रेस ने किया ऐसा योगा, वीडियो देख छूट रहे फैंस के पसीने - sonnalli Seygall yoga video

'प्यार का पंचनामा' फेम इस एक्ट्रेस ने अपने योगा वीडियो से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है और फैंस बस हॉट और फायर इमोजी ही शेयर कर रहे हैं.

Etv Bharat sonnalli Seygall
Etv Bharat sonnalli Seygall

By

Published : Sep 6, 2022, 3:27 PM IST

हैदराबाद: फिल्म निर्देशक लव रंजन की सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल को जानते ही होंगे. हालांकि वह फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह बराबर एक्टिव हैं. सोनाली सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं और आए दिन अपनी वीडियो और तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाने का काम करती हैं. अब इस कड़ी में सोनाली ने योगा का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस का हॉट फिगर फैंस के पसीने छुटा रहा है.

दरअसल, सोनाली सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ योगा करती दिख रही हैं. योगा करते वक्त सोनाली व्हाइट रंग की बिकिनी में हैं. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने मंडे मोटिवेशनल एक्सपीरियंस शेयर किया है.

अब इस वीडियो पर सोनाली के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अधिकतर फैंस ने एक्ट्रेस के लिए फायर इमोजी और हॉट जैसे कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. सोनाली की इस हॉट वीडियो पर एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर का भी कमेंट आया है. सिद्धांत ने कमेंट कर सोनाली से पूछा है क्या यह एक ही टेक में किया था?

सोनाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'प्यार का पंचनामा' (2011) के बाद उन्हें 'वेडिंग पुलाव', 'प्यार का पंचनामा-2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'हाईजैक' और 'जय मम्मी दी' जैसी फिल्मों में देखा गया है. सोनाली की अपकमिंग फिल्मों में 'ब्लैक करेंसी- द फेक करेंसी ट्रुथ अन्फोल्ड' और 'बूंदी रायता' शामिल हैं.

इसके अलावा सोनाली को वेबसीरीज 'सैल्यूट सियाचीन';, ;इल्लीगल-जस्टिस, आउट ऑफ आर्डर' और 'अनामिका' में देखा गया है.

ये भी पढे़ं : मलाइका अरोड़ा की मिरर सेल्फी ने बढ़ाया पारा, कर्वी फिगर देख उड़े फैंस के होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details