दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Akshay kumar and Honey Singh New Song : फिर धमाका करेगी अक्षय-हनी की जोड़ी, कल रिलीज होगा 'कुड़ी चमकीली' का टीजर - बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और हनी सिंह

Akshay and Honey Singh Song Kudi Chamkeeli : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और हनी सिंह की जोड़ी के गाने फैंस के बीच सुपरहिट हैं और अब इस स्टार जोड़ी का एक और नया गाना कुड़ी चमकीली आ रहा है, जिसका टीजर कल रिलीज होने जा रहा है.

Akshay kumar and Honey Singh Song
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और हनी सिंह

By

Published : Feb 17, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:55 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रैपर की दुनिया के बेताज बादशाह यो यो हनी सिंह एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. अक्षय और हनी सिंह का नया गाना आ रहा है, यह दोनों ही स्टार्स के फैंस के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं हैं, क्योंकि यह जोड़ी पहले ही अपने गानों से मिलकर धमाल मचा चुकी है. अक्षय और हनी सिंह की जोड़ी के सॉन्ग 'बॉस' और 'पार्टी ऑल नाइट' आज भी पार्टी सॉन्ग की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. ऐसे में एक बार फिर लंबे समय बाद अक्षय कुमार और हनी सिंह को किसी गाने में साथ देखा जाएगा.

अब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' के नए गाने 'कुड़ी चमकीली' में हनी सिंह के साथ धमाका करेंगे. सॉन्ग कुड़ी चमकीली का टीजर कल 18 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. इस गाने की एक झलक में अक्षय और हनी का फुल रॉकस्टार स्वैग देखने को मिलेगा.

पूरा गाना कब रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. बता दें, इससे पहले साल 2013 में अक्षय कुमार और हनी सिंह जोड़ी ने फिल्म बॉस से टाइटल सॉन्ग बॉस से धमाका मचाया था और वहीं, एंटरटेनमेंट सॉन्ग 'पार्टी ऑल नाइट' से धूम मचाई थी. ऐसे में अब एक बार फिर अक्षय-हनी की जोड़ी अपने फैंस को तोहफा देने आ रही है.

सेल्फी के बारे में जानें

अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी स्टारर फिल्म सेल्फी आगामी 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉकस्टार और इमरान हाशमी एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे.

ये भी पढे़ं : Selfiee Trailer Out: अक्षय-इमरान की सेल्फी का मजेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी सुपरस्टार-सुपरफैन की अनोखी कहानी

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details