मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा का बेटा वायु आज एक साल का हो गया. पलक झपकते ही दिन बीत गए और सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु ने एक साल पूरा कर लिया है. जबकि मां और पिता छोटे वायु के टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्यूट अनसीन फोटो शेयर कर वायु को बर्थडे विश किया है. बेबो ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ सोनम की एक खूबसूरत अनदेखी तस्वीर डाली है और एक प्यारी सी शुभकामनाएं लिखी हैं.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने बेटे वायु का 20 अगस्त, 2023 को पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर करीना कपूर खान ने एक खूबसूरत स्टोरी शेयर कर कैप्शन लिखा, 'खुशी के इस छोटे से बंडल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रही हूं'. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 20 अगस्त, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.