दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मामा की गोद में आराम फरमा रहे सोनम कपूर के बेटे वायु, दिल जीत लेगी ये क्यूट तस्वीर - सोनम बेटा

सोनम ने बेटे वायु की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वायु मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम फरमा रहे हैं. देखें कितनी क्यूट है ये तस्वीर.

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

By

Published : Dec 9, 2022, 2:17 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर अब मां चुकी हैं और अपने मदरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने इस साल 20 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया था. सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर बेटे का नाम वायु रखा है. कपल ने अभी तक अपने बेटे वायु का चेहरा नहीं दिखाया है. अब सोनम ने बेटे वायु की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वायु मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम फरमा रहे हैं.

सोनम ने दिखाया मामा-भांजे का प्यार

सोनम कपूर ने 9 दिसंबर को बेटे वायु की माम हर्षवर्धन संग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा है, 'हर्षवर्धन, वायु तुम्हें बहुत प्यार करता है, क्योंकि तुम सबसे अच्छे मामा हो, मामा-भांजे का प्यार'. सोनम की इस क्यूट तस्वीर पर अब फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.

कब हुई सोनम-आनंद आहूजा की शादी ?

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी बॉलीवुड की शाही और महंगी शादियों में से एक है. अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर की शादी में पूरे बॉलीवुड को न्योता भेजा था. साल 2018 में हुई सोनम और आनंद की शादी में शाहरुख खान और सलमान खान ने जमकर जश्न किया था. शाहरुख और सलमान ने डीजे पर खूब डांस किया था. इसके अलावा बॉलीवुड से कई हस्तियां इस शादी में शरीक हुई थी.

शादी के चार साल बाद भरी गोद

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में उस वक्त दुनिया की सबसे खुशियों ने दस्तक दी जब इस साल की 20 अगस्त को उनके परिवार में वायु एक नन्हा मेहमान बनकर आए. वायु के आने से नाना अनिल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं था और पूरे अनिल कपूर खानदान ने वायु का जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढे़ं : शादी की पहली सालगिरह पर कैटरीना-विक्की ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, देखें रोमांटिक तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details