हैदराबाद: बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर अब मां चुकी हैं और अपने मदरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने इस साल 20 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया था. सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर बेटे का नाम वायु रखा है. कपल ने अभी तक अपने बेटे वायु का चेहरा नहीं दिखाया है. अब सोनम ने बेटे वायु की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वायु मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम फरमा रहे हैं.
सोनम ने दिखाया मामा-भांजे का प्यार
सोनम कपूर ने 9 दिसंबर को बेटे वायु की माम हर्षवर्धन संग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा है, 'हर्षवर्धन, वायु तुम्हें बहुत प्यार करता है, क्योंकि तुम सबसे अच्छे मामा हो, मामा-भांजे का प्यार'. सोनम की इस क्यूट तस्वीर पर अब फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कब हुई सोनम-आनंद आहूजा की शादी ?