मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं. बेटे की मां बनी सोनम अक्सर अपने लाडले से संबंधित पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायु के नए तैयार कमरे की तस्वीरें शेयर की है. बच्चे के लिए तैयार खूबसूरत तस्वीर में नन्हें के लिए हर चीज का ध्यान रखा गया है. यहां तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है वायु का कमरा.
बता दें कि सोनम ने बेटे का कमरा तैयार होते ही तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन के लिए लंबा सा नोट भी लिखा और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कमरे के तैयार होने में मदद की. उन्होंने लिखा 'पोस्ट उन लोगों के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है जिन्होंने मेरी मां की मदद की और मैंने अपने बच्चे के आगमन के लिए सब कुछ एक साथ रखा. सबसे पहले मैं andstudioofficial को धन्यवाद देना चाहती हूं जो नर्सरी डिजाइन में माहिर हैं. anushananavati ने मेरे बेबी बॉयज नर्सरी को कम से कम समय में बिना किसी नाटक के डिजाइन किया, मैं 2009 से wallpaperscissor को जानती हूं और वह हमेशा रचनात्मक और सटीक रही हैं .
सोनम कपूर के बेटे का कमरा
सोनम ने पोस्ट में आगे लिखा 'मुझे पूरा यकीन था कि अनुषा और वॉलपेपर कैंची बॉम्बे में मेरी नर्सरी को आश्चर्य और सुंदरता की चीज़ बनाने का एक सुंदर काम करेंगे और मैं सही थी. dinky ने वायु के लिए मुझे जो कुछ भी चाहिए था उसे पूरी तरह से क्यूरेट किया और सुनिश्चित किया कि मेरे पास बिल्कुल हर छोटी चीज है जो एक नवजात शिशु के पालन-पोषण में की जाती है. luminaireco की मेरी दोस्त sukeena की फाउंडर जिन्होंने मेरी मैटरनिटी वॉर्डरोब तैयार किया. आप सभी को धन्यवाद. पोस्ट की लास्ट में उन्होंने अपनी मां को थैंक्स कहते हुए लिखा अपने मम्मा kapoor sunita को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने कमरे को स्वर्ग की तरह कर दिया. लव यू मां.
आगे बता दें कि सोनम और आनंद आहूजा ने बेटे का नाम वायु रका है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्होंने अपने बेटे का नाम तो बताया ही बल्कि एक लंबा नोट लिखकर उसका अर्थ भी समझाया. 'हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्व में से एक है. हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं.'उन्होंने नाम का अर्थ बताते हुए लिखा- प्राण वायु है, जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्गदर्शक शक्ति है.
यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने बताए डायबिटीज के 4 लक्षण, यहां देखिए वीडियो