हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर बहुत जल्द फैंस को गुडन्यूज देने वाली हैं. सोनम इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड पति संग जमकर इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग बेबीमून पर गई थीं और अब एक्ट्रेस लौट आई हैं. बेबी मून से लौटने के बाद सोनम कपूर ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में सोनम कपूर का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है. वहीं, वीडियो में आनंद भी पत्नी सोनम पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. बता दें, कल 9 जून को सोनम कपूर का बर्थडे हैं.
बर्थडे मनाने घर लौटीं एक्ट्रेस
बेबीमून से लौट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर सोनम कपूर ने बताया है कि अब बर्थडे वीक शुरू हो गया है. अब सोनम कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस स्पोर्ट्स आउटफिट और सफेद शर्ट में दिख रही हैं.
आनंद आहूजा संग सोनम सड़कों पर चिल करती दिख रही हैं. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. नए वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउं पर शेयर कर सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'घर लौट चुके हैं...बर्थडे वीक शुरू हो चुका है'.