हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. बीती 20 अगस्त को सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया. सोनम और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायू आहूजा रखा है. अब सोनम का एक वीडियो आया है, जिसमें वह एक मेकअप रूम में बैठे बेटे के स्तनपान करा रही हैं. अब वीडियो में सोनम के इस स्टेप पर पति आनंद आहूजा ने कमेंट किया है.
वीडियो में क्या है ?
सोनम कपूर को एक मेकअप रूम में देखा जा रहा है और उनके चारों ओर मेकअप आर्टिस्ट खड़े हैं. सोनम वीडियो में मेकअप करवाती दिख रही हैं. वहीं, एक तरफ गोद में बेटे वायु को लिए सोनम उसे स्तनपान करा रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा है, अपनी टीम के साथ फिर से अपने वर्ल्ड में वापसी, बहुत अच्छा है, अपने घर में फिर प्यार मिला, सभी को प्यार, मुंबई में सबकुछ है'.
पति आनंद आहूजा ने किया कमेंट