दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मेकअप के दौरान बेटे वायु को ब्रेस्टफीडिंग करा रही थीं सोनम कपूर, पति ने कर दिया ये कमेंट - Sonam Kapoor and Vaayu

सोनम कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस मेकअप करवाते वक्त बेटे वायु को स्तनपान करा रही है और इस पर एक्ट्रेस के पति ने जोरदार कमेंट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 9:49 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. बीती 20 अगस्त को सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया. सोनम और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम वायू आहूजा रखा है. अब सोनम का एक वीडियो आया है, जिसमें वह एक मेकअप रूम में बैठे बेटे के स्तनपान करा रही हैं. अब वीडियो में सोनम के इस स्टेप पर पति आनंद आहूजा ने कमेंट किया है.

वीडियो में क्या है ?

सोनम कपूर को एक मेकअप रूम में देखा जा रहा है और उनके चारों ओर मेकअप आर्टिस्ट खड़े हैं. सोनम वीडियो में मेकअप करवाती दिख रही हैं. वहीं, एक तरफ गोद में बेटे वायु को लिए सोनम उसे स्तनपान करा रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा है, अपनी टीम के साथ फिर से अपने वर्ल्ड में वापसी, बहुत अच्छा है, अपने घर में फिर प्यार मिला, सभी को प्यार, मुंबई में सबकुछ है'.

पति आनंद आहूजा ने किया कमेंट

अब सोनम के इस वीडियो पर पति आनंद आहूजा ने भी कमेंट किया है. सोनम कपूर के फैंस एक्ट्रेस को साहसी मां बता हैं तो वहीं आनंद ने भी पत्नी सोनम की तारीफ करते हुए कमेंट में उनके लिए 'स्ट्रॉन्ग मम्मा' बता रहे हैं.

सोनम क्यों नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार हर साल की तरह बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया था. बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेस ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था, लेकिन सोनम ने करवाचौथ का व्रत नहीं रखा था, लेकिन उन्होंने श्रृंगार पूरा किया था और बेहद खूबसूरत लुक भी अपनाया था. क्योंकि उन्हें इस पर विश्वास नहीं है.

ये भी पढ़ें :VIDEO: किसी ने मोबाइल में देख, तो किसी ने पति की याद में ऐसे मनाया करवा चौथ, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details