दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sonam Kapoor Baby Shower: रद्द हुई सोनम कपूर की गोद भराई! जानें वजह - Sonam Kapoor husband anand ahuja

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन रद्द हो गया है. मुंबई में आयोजित फंक्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं.

etv bharat
रद्द हुई सोनम कपूर की गोद भराई

By

Published : Jul 16, 2022, 8:49 PM IST

मुंबईःअनिल कपूर की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन रद्द हो गया है. अनिल कपूर बेटी के खास पल को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां किए थे. मगर कोरोना वायरस की वजह से फंक्शन की तैयारियों पर पानी फिर गया. ऐसे में पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे सोनम और आनंद के बेबी शॉवर एक्साइटमेंट पर भी ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं. ऐसे में होने वाले नाना अनिल कपूर और नानी सुनीता कपूर ने बेबी शॉवर की खास तैयारियां की थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी. दरअसल इसके पीछे वजह कुछ और नहीं बल्कि कोरोना वायरस है. गौरतलब है कि सोनम अभी हाल ही में देश लौटी हैं.

वहीं, जानकरी के अनुसार बेबी शॉवर का ये फंक्शन 17 जुलाई को मिस इंडिया कविता सिंह के घर बैंडस्टैंड में होने वाला था और इसे दादा-दादी और नाना-नानी द्वारा आयोजित किया जा रहा था. मेहमानों की लिस्ट में खास लोगों और फैमिली मेंबर्स को इनविटेशन दिया गया था. हालांकि अब यह फंक्शन रद्द हो गया है. आगे बता दें कि सोनम ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. वहीं, पिछले महीने लंदन में एक्ट्रेस की गोद भराई का फंक्शन आयोजित हुआ था. सोनम और आनंद ने मई, 2018 में शादी की थी.

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की वजह से पोस्टपोन हो गई करण जौहर की ये फिल्म?

ABOUT THE AUTHOR

...view details