मुंबईःअनिल कपूर की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन रद्द हो गया है. अनिल कपूर बेटी के खास पल को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां किए थे. मगर कोरोना वायरस की वजह से फंक्शन की तैयारियों पर पानी फिर गया. ऐसे में पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे सोनम और आनंद के बेबी शॉवर एक्साइटमेंट पर भी ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं. ऐसे में होने वाले नाना अनिल कपूर और नानी सुनीता कपूर ने बेबी शॉवर की खास तैयारियां की थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाएंगी. दरअसल इसके पीछे वजह कुछ और नहीं बल्कि कोरोना वायरस है. गौरतलब है कि सोनम अभी हाल ही में देश लौटी हैं.