दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिपाशा-करण को सोनम कपूर ने भेजा गिफ्ट, न्यू मॉम ने कहा- मेरी बेटी देवी को पसंद आया - Bipasha Basu and Karan Singh Grover

सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग मिलकर एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी के लिए गिफ्ट भेजा है.

बिपाशा-करण
बिपाशा-करण

By

Published : Nov 28, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:24 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में इस साल कई एक्ट्रेस मां बनीं, जिसमें सोनम कपूर, आलिया भट्ट और बिपाशा बसु जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी शामिल हैं. अब ये सभी एक्ट्रेस अपने मदरहुड पीरियड को इन्जॉय कर रही हैं. इस बीच सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग मिलकर एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनकी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के लिए प्यारभरा गिफ्ट भेजा है, जिसकी तस्वीरें शेयर कर बिपाशा ने बताया है कि उनकी बेटी देवी को यह प्यारभरा गिफ्ट पसंद आया है. बता दें, बिपाशा शादी के 6 साल बाद बीती 12 नवंबर को मां बनी हैं, तो वहीं इस साल 20 अगस्त को सोनम कपूर ने शादी के चार साल बाद अपनी पहली संतान को जन्म दिया है.

बिपाशा ने शेयर किया सोनम का गिफ्ट

बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन सभी गिफ्ट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उन्हें बॉलीवुड के रिच कपल सोनम-आहूजा ने भेजे हैं. यह सभी गिफ्ट रिबन और गुब्बारों से लिपटे एक बड़े से हैम्पर में देखें सकते हैं. गिफ्ट हैम्पर पर एक बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा हुआ है, हैम्पर पर लिखा है, 'प्रिय बिप्स और करण आप दोनों को बधाई, एक बच्चा एक आशीर्वाद है और मुझे यकीन है कि 'देवी' आपको बहुत ज्यादा देगी . सोनम, आनंद और वायु'.

सोनम कपूर ने भेजे बिपाशा की बेटी को गिफ्ट

बिपाशा ने सोनम-आहूजा के इस प्यारभरे गिफ्ट की तस्वीरें शेयर कर कपल का आभार व्यक्त कर लिखा है, 'थैंक यू सोनम, आनंद और वायु’, देवी को आपका गिफ्ट बहुत पसंद आया है'. इसके साथ ही बिपाशा ने थैंक्स पोस्ट में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.

बिपाशा ने हाल ही में बेटी देवी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'उनके घर स्वयं माता रानी का आगमन हुआ है और इसीलिए वह अपनी बेटी को देवी नाम दे रहे हैं, उन्हें मां देवी का नाम दिया है, क्योंकि वह दिव्य सी हैं'. वहीं, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अगस्त में बेटे वायु संग तस्वीरें शेयर कर फैंस से खूब प्यार बटोरा था.

ये भी पढे़ं : शाहरुख के बंगले 'मन्नत' के बाहर आयुष्मान खुराना ने किया ये काम, फैंस की जु़ट गई भीड़

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details