दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sonam Kapoor Son Name: सोनम और आनंद ने नन्हें बेटे का रखा यह नाम, शेयर की फैमिली फोटो - Sonam Kapoor Son s Name

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर ने अपने नन्हें बेटे का नामकरण कर दिया है. येलो कलर की आउटफिट में सोनम ने पति आनंद आहुजा और लाडले बेटे के साथ फैमिली तस्वीर शेयर की है.

Etv Bharat
Sonam Kapoor Son Name

By

Published : Sep 20, 2022, 9:20 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor Son Name) ने बिना लेट किए फैंस के साथ अपने बेटे और पति संग फैमिली तस्वीर शयर की है. खास बात है कि सोनम और आनंद आहूजा ने बेटे का नामकरण कर दिया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्होंने अपने बेटे का नाम तो बताया ही बल्कि एक लंबा नोट लिखकर उसका अर्थ भी समझाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर तस्वीर में वह पति आनंद आहूजा और बेटे के साथ नजर आ रही हैं. सोनम कपूर और आनंद की गोद में नन्हा बेटा लेटा हुआ है और तीनों ने पीले रंग का कपड़ा पहन रखा है. बेटे का नाम उन्होंने वायु आनंद आहुजा ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा- 'हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्व में से एक है. हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं.'

उन्होंने आगे लिखा- प्राण वायु है, जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्गदर्शक शक्ति है. प्राण, इंद्र, शिव और काली के सभी देवता वायु से संबंधित हैं. वह जीवों में उतनी ही आसानी से प्राण फूंक सकता है, जितना वह बुराई को नष्ट कर सकता है. वायु को वीर, बहादुर और मंत्रमुग्ध करने वाला सुंदर कहा जाता है. वायु और उनके परिवार के लिए आपकी निरंतर शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.

सोनम कपूर के चेहरे की मुस्कान और उनकी खूबसूरती इस फोटो में फैंस का दिल जीत रही है. उनकी पोस्ट पर कुछ ही समय में लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो गई. नाना अनिल कपूर समेत कई स्टार्स ने उनपर प्यार लुटाया है. बता दें सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था, उनकी बहन रिया कपूर ने बच्चे की कुछ तस्वीरें बिना चेहरा दिखाए अस्पताल से शेयर की थीं.

यह भी पढ़ें- Modi Ji Ki Beti Trailer OUT: लोटपोट कर देगा 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर, याद आ जाएंगे 'बजरंगी भाईजान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details