मुंबई: जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जो कि उनके बर्थेडे की है. जिसमें वे अपने बर्थ डे केक को निहारते हुये नजर आ रही हैं. पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुये लिखा-'आप सभी की विशेज और भेजे गये प्यार के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.' सोनल चौहान आए दिन अपने फैंस के लिये सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करता रहती हैं. और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं.
जन्नत फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
सोनल एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन मॉडल भी है. और उन्हें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड टूरिज्म और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2005 का खिताब भी मिल चुका है. वे बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री की फिल्में भी कर चुकी हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में रेनबो मूवी से अपना डेब्यू किया था. वे फिल्म लेजेंड, साइज जीरो, और डिक्टेटर जैसी सफलतम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.