हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनकी शादी की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. दरअसल, एक सोशल मीडिया पोस्ट में सोनाक्षी के कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के लिए आई लव यू लिखा था...जिसके बाद सोनाक्षी ने भी रिप्लाई करते हुए लव यू लिखा था. इस पोस्ट के बाद सोनाक्षी और जहीर की रिलेशनशिप को कंफर्म मान लिया गया है और उनकी शादी की खबरों ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया था. अब सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की इन अफवाहों पर सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबकुछ क्लियर कर दिया है.
'रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया'
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक रूम में बैठी हुई दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है, 'मैं मीडिया से, क्यों हाथ धोकर मेरी शादी करवाना चाहते हो?' फिर सोनाक्षी मीडिया बनकर शाहरुख का डायलॉग बोलती हैं, 'अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है, इस रील पर उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, 'प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया हो तो प्लीज मुझे बता दो'.