दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dahaad Trailer Out: सीरियल किलर को पकड़ने निकलीं लेडी 'दबंग', सस्पेंस के साथ रिलीज हुआ 'दहाड़' का ट्रेलर - दहाड़ वेब सीरीज

रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय की निर्देशित 'दहाड़' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पुलिस की वर्दी में 27 लापता महिलाओं का केस सुलझाते नजर आएंगी. तो चलिए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के डेब्यू वेब सीरीज के ट्रेलर पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 3:53 PM IST

मुंबई: 'दबंग' एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'दहाड़' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज हो गया है. सोनाक्षी ने इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर में वह खाकी वर्दी में 27 लापता महिलाओं की गुत्थी जुलझाते हुए नजर आ रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली वेब सीरीज 'दहाड़' का ट्रेलर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वह सच्चाई को उजागर कर देगी. चाहे कुछ भी हो जाए. दाहाद ऑन प्राइम. नई सीरीज और मेरा डिजिटल डेब्यू 12 मई को सिर्फ प्राइम वीडियो पर. ट्रेलर आउट, देखो और बताओ कैसा लगा.'

क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा पुलिस की वर्दी में नजर आती हैं. वहीं, एक शख्स अपनी लापता बहन कृष्णा की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन पहुंचता है, जहां सोनाक्षी उसकी बहन के बारे में कुछ जानकारियां लेती नजर आती हैं. वह उस शख्स से उसकी बहन की उम्र पूछती हैं. इसके बाद एक पुलिसकर्मी उस शख्स से पूछता है कि उसकी बहन अब कहां है, जिस पर वह शख्स पुलिस को बताता है कि उसकी बहन 6 महीने से लापता है. इसके बाद सोनाक्षी के पास कृष्णा जैसी कुल 27 केस आते हैं. एक्ट्रेस को इन 27 केसों की गुत्थी सुलझाते हुए देखा जा सकता है. इस सीरीज में सोनाक्षी पुलिक की वर्दी में दमदार किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं.

रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय की निर्देशित 'दहाड़' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे हैं. यह सीरीज 12 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें :Dahaad Teaser OUT : 27 लड़कियों के मर्डर केस में फंसीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें दहाड़ का धांसू टीजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details