Sonakshi Sinha Birthday : ऐसे अपना जन्मदिन प्लान कर रही हैं सोनाक्षी, आप भी कर सकते विश - बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज अपना जन्मदिन कुछ खास अंदाज में मनाएंगी. इसके लिए उन्होंने नयी योजना बनायी है. आप भी उनको अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं...
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन
By
Published : Jun 2, 2023, 11:12 AM IST
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को स्ट्रीमिंग सीरीज 'दहाड़' में उनके काम के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार 2 जून को अपना जन्मदिन मनाएंगी. अभिनेत्री अपना जन्मदिन ज्यादातर विदेश में मनाती हैं, लेकिन इस बार वह अपने नए घर में अपने परिवार के साथ समय बिताएंगी. इस मौके पर लोग उनको सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं और आप भी उनको अपनी शुभकामना भेज सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, सोनाक्षी कुछ समय से अपने नए घर को सजाने में लगी हैं. अभिनेत्री अपने खास दिन को अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाएंगी. अभिनेत्री अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने और विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पर्यावरण के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कुछ समय की छुट्टी भी लेंगी.
इस बीच सोनाक्षी के ओटीटी डेब्यू को चिन्हित करने वाली 'दहाड़' की कहानी और इसके कलाकारों के काम को सराहा जा रहा है. आठ-एपिसोड की यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
सोनाक्षी सिन्हा भारतीय फिल्म जगत की एक सफल अभिनेत्री हैं. फिल्म अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघन सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की पुत्री हैं. सोनाक्षी ने फ़िल्म दबंग से करियर की शुरुआत की थी और पहली फिल्म से वह चर्चा में आ गयीं थीं. इसके साथ सोनाक्षी कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी मोटी कमाई करती हैं. इस सेलिब्रिटी की अच्छी खासी कमायी है. कहा जाता है कि अपने अभी तक के करियर में सोनाक्षी सिन्हा ने 80 करोड़ से भी ज्यादा की दौलत कमा ली है.
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने के कारण कई बार विवादों में भी रहीं. हालांकि वह अपने पिता के तरह ही अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती रही हैं. सोनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर में दबंग के अलावा राउडी राठौर, आर. राजकुमार जैसी कई हिट फिल्मों में अच्छी भूमिकाएं निभायीं हैं. कहा जाता है कि रील लाइफ के अलावा सोनाक्षी कई बार निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में आयीं थीं. सोनाक्षी की जिंदगी में समय-समय पर कई विवादों आते रहे हैं.