हैदराबाद :बॉलीवुड की 'महारानी' हुमा कुरैशी के लिए आज यानि 28 जुलाई का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्ट्रेस अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. हुमा को सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब बधाई दे रहे हैं और जमकर एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे हैं. इस खास मौके पर हुमा ने अपने खास दोस्तों के जन्मदिन की पार्टी दी. हुमा ने यह पार्टी बीती रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दी. इस पार्टी में हुमा की दोस्त और फिल्म 'डबल एक्सएल' की को-स्टार सोनाक्षा सिन्हा भी पहुंची थी. सोनाक्षी सिन्हा को हुमा की बर्थडे पार्टी में रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग देखा गया. यहां, कपल क्रीम रंग के मैचिंग कॉस्ट्यूम में देखा गया था.
सोनाक्षी और जहीर पैप्स के सामने बहुत कॉन्फिडेंट दिखे और कपल ने जमकर अपनी तस्वीरें क्लिक कराई हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने स्लिट क्रीम स्कर्ट पर मैचिंग की टी-शर्ट और ब्लेजर डाला हुआ था. वहीं, जहीर इकबाल को भी क्रीम शर्ट और पैंट में देखा गया था.